scorecardresearch

Happiest Minds IPO: हैप्पिएस्ट माइंड्स की बाजार में बंपर एंट्री, 111% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ शेयर

Happiest Minds IPO Listing: अशोक सूता की आईटी कंपनी हैप्पिएस्ट माइंड्स की शेयर बाजार में हुई एंट्री

Happiest Minds IPO Listing: अशोक सूता की आईटी कंपनी हैप्पिएस्ट माइंड्स की शेयर बाजार में हुई एंट्री

author-image
Sushil Tripathi
New Update
happiest minds, Happiest Minds IPO, Ashok Soota, founder of happiest minds, IT company, digital focused IT company, stock market listing, IPO market, stock market bumper listing, check happiest minds stock prices

Happiest Minds: अशोक सूता की आईटी कंपनी हैप्पिएस्ट माइंड्स की शेयर बाजार में हुई एंट्री

Happiest Minds IPO Listing: हैप्पिएस्ट माइंड्स की शेयर बाजार में बंपर लिस्टिंग हुई है. कंपनी का शेयर बीएसई पर 351 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ है. हैप्पिएस्ट माइंड्स के शेयर का इश्यू प्राइस 166 रुपये था. इस लिहाज से शेयर 111 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. वहीं एनएसई पर 350 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ. निवेशकों के लिए भी यह इश्यू मालामाल करने वाला साबित हुआ. जिन्होंने इसमें 1 लाख रुपये लगाए होंगे, उनका पैसा एक हफ्ते से भी कम समय में बढ़कर 2 लाख से ज्यादा हो गया.

395 रुपये के हाई तक पहुंचा शेयर

फिलहाज सुबह 10:22 मिनट पर हैप्पिएस्ट माइंड्स का शेयर बीएसई पर 5 फीसदी की तेजी के साथ 369 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, आज के कारोबार में यह इश्यू प्राइस से 138 फीसदी बढ़त के साथ 395 रुपये के हाई पर पहुंच गया. आज के कारोबार में 351 रुपये का भाव ही लो रहा है.

151 गुना मिला था सब्सक्रिप्सन

Advertisment

बता दें कि हैपिएस्ट माइंड्स के आईपीओ को 151 गुना सब्सक्रिप्सन मिला था. 700 करोड़ रुपये के आईपीओ में 351 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगी. जबकि सिर्फ 2.33 करोड़ शेयर ऑफर किए गए थे. इस इश्यू का प्राइस बैंड 165-166 रुपये प्रति शेयर रखा गया था. इस आईपीओ में एक लॉट 90 शेयरों का था. इसका मतलब है कि कम से कम 90 शेयरों के लिए बोली लगानी थी. इसके बाद 90 के गुणा में लॉट खरीदे जा सकते थे. इस इश्यू के प्रबंधन की जिम्मेदारी आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सर्विसेज के पास है.

क्या है कंपनी का कारोबार

हैप्पिएंस्ट माइंड के ही अनुसार, इसका 97 फीसदी रेवेन्यू डिजिटल कारोबार से आता है, जो इंफोसिस, माइंडट्री और कॉग्निजेंट जैसी कई कंपनियों की तुलना में काफी अधिक है. इन कंपनियों ने औसत डिजिटल रेवेन्यू 40-50 फीसदी होता है. यह डिजिटल बिजनेस सर्विसेज, प्रोडक्ट इंजीनियरिंग सर्विसेज और इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट व सुरक्षा सेवाओं की पेशकश करती है.

कैसा है हैपिएस्ट माइंड्स का बिजनेस

हैपिएस्ट माइंड्स पिछले तीन साल में 21 फीसदी की सालाना दर से बढ़ी है, जबकि आईटी इंडस्ट्री की औसत ग्रोथ फीसदी के ही आस पास है. वित्त वर्ष 2020 में कंपनी की बिक्री 714 करोड़ रुपये रही थी, जो वित्त वर्ष 2019 में 601 करोड़ रुपये थी. वित्त वर्ष 2020 में कंपनी का मुनाफा 71 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2019 में 14.2 करोड़ रुपये रहा था.

Stock Market Ipo