/financial-express-hindi/media/post_banners/jgf7vWH3dbrtkYFCuuhL.jpg)
Happiest Minds IPO: हैप्पिएस्ट माइंड के आईपीओ का अलॉटमेंट फाइनलाइज्ड हो गया है.
Happiest Minds IPO: हैप्पिएस्ट माइंड के 700 करोड़ रुपये के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला और इसके लिए 151 गुना बोलियां मिली हैं. अब हैप्पिएस्ट माइंड के आईपीओ का अलॉटमेंट फाइनलाइज्ड हो गया है. यह आईपीओ शेयर बाजार में 17 सितंबर को लिस्ट होगा. फिलहाल जिन निवेशकों ने आईपीओ के लिए आवेदन किया था, अब वे यह चेक कर सकते हैं उन्हें शेयर मिले हैं या नहीं. इसके लिए 2 विकल्प हैं, जहां जाकर आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं. हैपिएस्ट माइंड्स के आईपीओ को 151 गुना सब्सक्रिप्सन मिला है. 700 करोड़ रुपये के आईपीओ में 351 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगी. जबकि सिर्फ 2.33 करोड़ शेयर ऑफर किए गए थे. इस इश्यू का प्राइस बैंड 165-166 रुपये प्रति शेयर है.
विकल्प 1
- पहले विकल्प में बीएसई की वेबसाइट पर जाकर इसकी जानकारी पा सकते हैं.
- बीएसई ने इसके लिए एक लिंक प्रोवाइड किया है. आपको उस लिंक पर क्लिक करना होगा.
- उसके बाद आपको इश्यू में इक्विटी का चयन करना होगा.
- उसके बाद आपको "हैप्पिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजी" का चयन करना होगा.
- इसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर डालना होगा.
- फिर आपको अपना PAN नंबर डालना होगा.
- फिर सर्च बटन पर क्लिक करें. यहां आपको अपने अलॉटमेंट की जानकारी मिल जाएगी.
विकल्प 2
हैप्पिएस्ट माइंड्स के आईपीओ के लिए KFin टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड को रजिस्ट्रार बनाया गया है. कंपनी की वेबसाइट पर जाकर आप शेयर अलॉटमेंट की जानकारी ले सकते हैं.
- इसके लिए रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाकर हैप्पिएस्ट माइंड्स के आईपीओ को सेलेक्ट करना होगा.\
- एप्लीकेशन टाइप बॉक्स सेलेक्ट करने के बाद "ASBA" या "NON ASBA" सेलेक्ट करें.
- उसके बाद अपना एप्लीकेशन नंबर डालें.
- फिर दि गए कैप्चा को सही से भरें.
- उसके बाद सबमिट बटन को दबा दें.
- रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाकर पैन नंबर से भी इसकी डिटेल जान सकते हैं.
क्या है कंपनी का कारोबार
हैप्पिएंस्ट माइंड के ही अनुसार, इसका 97 फीसदी रेवेन्यू डिजिटल कारोबार से आता है, जो इंफोसिस, माइंडट्री और कॉग्निजेंट जैसी कई कंपनियों की तुलना में काफी अधिक है. इन कंपनियों ने औसत डिजिटल रेवेन्यू 40-50 फीसदी होता है. यह डिजिटल बिजनेस सर्विसेज, प्रोडक्ट इंजीनियरिंग सर्विसेज और इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट व सुरक्षा सेवाओं की पेशकश करती है.
कैसा है हैपिएस्ट माइंड्स का बिजनेस
हैपिएस्ट माइंड्स पिछले तीन साल में 21 फीसदी की सालाना दर से बढ़ी है, जबकि आईटी इंडस्ट्री की औसत ग्रोथ फीसदी के ही आस पास है. वित्त वर्ष 2020 में कंपनी की बिक्री 714 करोड़ रुपये रही थी, जो वित्त वर्ष 2019 में 601 करोड़ रुपये थी. वित्त वर्ष 2020 में कंपनी का मुनाफा 71 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2019 में 14.2 करोड़ रुपये रहा था.