/financial-express-hindi/media/media_files/sEfKHhwDrFzKPLAtyK9l.jpg)
Latest GMP: हैप्पी फोर्जिंग्स का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 53% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. हालांकि क्रेडो ब्रांड्स को लेकर ग्रे मार्केट से अभी किसी तरह का संकेत नहीं है. (pixabay)
Upcoming IPO Price Band, GMP: अगले हफ्ते भी आईपीओ मार्केट (ipo-market) में हलचल जारी रहने वाली है. 19 दिसंबर को Happy Forgings और Credo Brands के आईपीओ (upcoming-ipo) निवेश के लिए खुल रहे हैं. दोनों कंपनियों ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड तय कर दिया है. 19 दिसंबर तक 21 दिसंबर तक ये आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुले रहेंगे. ग्रे मार्केट में अभी इन्हें लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है. हैप्पी फोर्जिंग्स का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 53% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. हालांकि क्रेडो ब्रांड्स को लेकर ग्रे मार्केट से अभी किसी तरह का संकेत नहीं है. अगर आप निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं तो डिटेल समझ लें.
Happy Forgings
मोटर वाहन कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी हैप्पी फोर्जिंग्स लिमिटेड का आईपीओ अगले हफ्ते 19 दिसंबर को खुलेगा. आईपीओ का साइज 1008 करोड़ रुपये है. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 808 से 850 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 19 दिसंबर से 21 दिसंबर तक खुला रहेगा. एंकर निवेशक 18 दिसंबर को बोली लगा सकेंगे.
इस आईपीओ में 400 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं प्रमोटर्स और शेयरहोल्डर्स द्वारा 71.6 लाख शेयरों तक की बिक्री आफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए की जाएगी. लुधियाना स्थित कंपनी के ग्राहकों में वाणिज्यिक वाहन क्षेत्र के घरेलू तथा वैश्विक मूल उपकरण निर्माता (ओईएम) शामिल हैं.
इस आईपीओ में 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है. QIB के लिए इसमें 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. वहीं NII के लिए आईपीओ में 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. एक लॉट साइज में 17 शेयर होंगे, जिसके लिए कम से कम 14,450 रुपये लगाने जरूरी होंगे.
कंपनी के फाइनेंशियल
कंपनी का रेवेन्यू, एक्सपेंस और PAT वित्त वर्ष 2021 में 590.81 करोड़, 473.75 करोड़ और 86.44 करोड़ रहा जो वित्त वर्ष 2022 में 866.10 करोड़, 674.05 करोड़ और 142.29 करोड़ रहा. यह वित्त वर्ष 2023 में बढ़कर 1202.27 करोड़, 922.24 करोड़ और 208.70 करोड़ रहा था. वहीं वित्त वर्ष 2024 के पहले 6 महीनों में यह 675.73 करोड़, 516.47 करोड़ और 119.30 करोड़ रहा.
Credo Brands
क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग लिमिटेड का भी आईपीओ 19 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. आईपीओ का साइज 550 करोड़ रुपये का है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 266-280 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इसमें 21 दिसंबर तक निवेश किया जा सकता है. कंपनी के पास डेनिम ब्रांड मुफ्ती का स्वामित्व है. यह इश्यू पूरी तरह से आफर फॉर सेल (ओएफएस) होगा, जिसमें प्रमोटर्स और शेयरहोल्डर्स द्वारा 1.96 करोड़ शेयरों की बिक्री की जाएगी.
इस आईपीओ में 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है. QIB के लिए इसमें 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. वहीं NII के लिए आईपीओ में 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. एक लॉट साइज में 53 शेयर होंगे, जिसके लिए कम से कम 14,840 रुपये लगाने जरूरी होंगे.
कंपनी के फाइनेंशियल
कंपनी का रेवेन्यू, एक्सपेंस और PAT वित्त वर्ष 2021 में 261.15 करोड़, 257.15 करोड़ और 3.44 करोड़ रहा जो वित्त वर्ष 2022 में 354.83 करोड़, 307 करोड़ और 35.74 करोड़ रहा. यह वित्त वर्ष 2023 में बढ़कर 509.32 करोड़, 405.51 करोड़ और 77.51 करोड़ रहा था.