/financial-express-hindi/media/post_banners/oszKIV0KvhEtjaqe3V5V.jpeg)
हैदराबाद बेस्ड कंपनी Hariom Pipe Industries की बाजार में बेहतर एंट्री हुई है.
Hariom Pipe IPO Listing Today: हैदराबाद बेस्ड कंपनी Hariom Pipe Industries की बाजार में बेहतर एंट्री हुई है. कंपनी का शेयर BSE पर 214 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ. जबकि इश्यू प्राइस 153 रुपये था. यानी इस IPO ने लिस्टिंग पर निवेशकों को 40 फीसदी रिटर्न दिया है. वहीं इंट्राडे में यह इश्यू प्राइस से करीब 46 फीसदी मजबूत होकर 225 रुपये पर पहुंच गया है. इस इश्यू को निवेशकों को बेहतर रिस्पांस मिला था और यह ओवरआल 8 गुना के करीब सब्सक्राइब हुआ था. इश्यू का साइज 130 करोड़ रुपये था और यह 30 मार्च से 5 अप्रैल तक सब्सक्रिप्सन के लिए खुला था. एक्सपर्ट का कहना था कि इस इश्यू में उन्हीं निवेशकों को लंबी अवधि के लिए दांव लगाना चाहिए, जिनका नजरिया लंबी अवधि का हो.
वैल्युएशन बेहतर, फंडामेंटल मजबूत
Swastika Investmart के रिसर्च हेड संतोष मीना का कहना है कि शेयर में निवेशकों को मजबूत लिस्टिंग गेन हासिल हुआ है. स्टील पाइप इंडस्ट्री के लिए मौजूदा महौल बेहतर है, वहीं मार्केट सेंटीमेंट भी आज अच्छे नजर आए, जिसका फायदा कंपनी को लिस्टिंग पर मिला है. जिन लोगों ने लिस्टिंग गेन के लिए पैसे लगाए थे, उन्हें 195 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाकर चलना चाहिए.
Swastika Investmart की ही एक रिपोर्ट के अनुसार Hariom Pipe Industries का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क मजबूत है. कंपनी के पास स्टॉन्ग ब्रॉन्ड रीकाल, इंटिग्रेटेड प्लान और प्रमोटर्स की मजबूत टीम भी है. 31 मार्च 2019 से 31 मार्च 2021 के बीच कंपनी का रेवेन्यू 133.59 करोड़ रुपये से बढ़कर 254.13 करोड़ रुपये हो गया है. समान अवधि के दौरान कंपनी का PAT 8.02 करोड़ से बढ़कर 15.13 करोड़ पहुंच गया है. वैल्युएशन भी लिस्टेड पियर्स की तुलना में रीजनेबल है. कंपनी के फंडामेंटल बेहतर हैं और प्रोडक्ट पोर्टफोलियो मजबूत है. हालांकि आपरेटिंग कैश फ्लो में वोलेटिलिटी है, डेट इक्विटी रेश्यो हाई है और वहीं इश्यू का साइज छोटा है. उनका कहना है कि यह इश्यू सिर्फ उन निवेशकों के लिए ठीक है, जो एग्रेसिव हैं और लंबी अवधि का नजरिया है.
IPO के बारे में
Hariom Pipe Industries के IPO का साइज 130 करोड़ रुपये था. इसमें 85 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू था. IPO से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल कंपनी के कारोबार में विस्तार और वर्किंग कैपिटल की जरुरतों को पूरा करने में करेगी. इश्यू के लिए प्राइस बैंड 144-153 रुपये प्रति शेयर था तो लॉट साइज 98 शेयरों का था. निवेशकों को कम से कम 14994 रुपये निवेश करना जरूरी था.
कंपनी के बारे में
कंपनी की योजना तेलंगाना के संगारेड्डी में 51,943 टन प्रति वर्ष क्षमता के एक उत्पादन ईकाई लगाने की है. कंपनी अपनी माइल्ड स्टील पाइप मैन्यूफैक्चरिंग उत्पादन क्षमता 84,000 मिलियन टन से बढ़ाकर 1,32,000 मिलियन टन करने की है. इसके लिए कंपनी 2 पाइप मिल स्थापित करेगी और इसके लिए कंपनी अपने फर्नेस की क्षमता 95,832 से बढ़कर 1,04,232 mtpa करेगी.
(Disclaimer: IPO के बारे में सलाह एक्सपर्ट के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)