/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/lcdBJzbn3RDuhoiesWaQ.jpg)
Harsha Engineers के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला है.
Harsha Engineers Gets Highest Subscription in 2022: हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल लिमिटेड (Harsha Engineers) के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला है. यह इश्यू साल 2022 में सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाला आईपीओ बन गया है. सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन यह 75 गुना भरा है. इसके पहले साल 2022 में सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन Dreamfolks Services Limited को मिला था और यह करीब 56 गुना भरा था. Harsha Engineers के शेयर को लेकर ग्रे मार्केट में भी क्रेज है और यह 70 फीसदी प्रीमियम पर है.
2022 में सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाले IPO
Harsha Engineers: 74.59 गुना
Dreamfolks Services: 56.68 गुना
Campus Activewear: 51.75 गुना
Syrma SGS Technology: 32.61 गुना
Adani Wilmar Limited: 17.37 गुना
Venus Pipes & Tubes: 16.31 गुना
Rainbow Children's Medicare: 12.43 गुना
IPO को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस
Harsha Engineers के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला है. यह अबतक करीब 75 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. इस इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स यानी क्यूआईपी के लिए आरक्षित रखा गया है. यह हिस्सा 178.26 गुना भरा है. इश्यू का 35 फीसदी हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए है और यह 71.27 गुना भरा है. जबकि बाकी 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया है, जो करीब 17.27 गुना भर गया है.
ग्रे मार्केट में शेयर का क्रेज
Harsha Engineers के आईपीओ के लिए ग्रे मार्केट में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. आज आईपीओ के तीसरे दिन शेयर का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 235 रुपये पर पहुंच गया है. लगातार चढ़ रहे GMP से ये अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी लिस्टिंग भी अच्छे प्रीमियम के साथ हो सकती है. ग्रे मार्केट के संकेत देखें तो अपर प्राइस बैंड 330 रुपये के लिहाज से इसकी लिस्टिंग 565 रुपये पर हो सकती है.
IPO में क्यों करना चाहिए निवेश
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आईपीओ को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि Harsha Engineers का FY20-22 के दौरान CAGR रेवेन्यू, EBITDA और PAT ग्रोथ 22.1%, 40.2% और 104.9% रही है. बियरिंग स्पेस में जिस तरह से डिमांड बनी हुई है, कंपनी आगे जोरदार प्रदर्शन कर सकती है. ब्रोकरेज का कहना है कि HEIL का ग्लोबल ऑर्गेनाइज्ड बियरिंग ब्रास, स्टील और पॉलीमेड केज मार्केट में साल 2021 के अंत तक कंपनी का मार्केट शेयर 6.5 फीसदी था. इंडिया में यह अपने सेक्टर का मार्केट लीडर है.
(Disclaimer: आईपीओ में निवेश की सलाह एक्सपर्ट के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)