scorecardresearch

Harsha Engineers की बाजार में हो सकती है दमदार एंट्री, लिस्टिंग पर क्या हो स्ट्रैटेजी, प्रॉफिट बुक करें या होल्ड, एक्सपर्ट्स व्यू

Harsha Engineers IPO Listing Day Strategy: एक्सपर्ट्स का कहना है कि 26 सिंतबर यानी सोमवार को लिस्टिंग पर निवेशक इसमें भारी मुनाफा कमा सकते हैं. एक्‍सपर्ट्स और ब्रोकरेज इस शेयर को को लंबी अवधि तक पोर्टफोलियो में बनाए रखने की सलाह दे रहे हैं.

Harsha Engineers IPO Listing Day Strategy: एक्सपर्ट्स का कहना है कि 26 सिंतबर यानी सोमवार को लिस्टिंग पर निवेशक इसमें भारी मुनाफा कमा सकते हैं. एक्‍सपर्ट्स और ब्रोकरेज इस शेयर को को लंबी अवधि तक पोर्टफोलियो में बनाए रखने की सलाह दे रहे हैं.

author-image
Shubham Thakur
एडिट
New Update
Harsha Engineers IPO Listing Day Strategy

Harsha Engineers IPO Latest GMP, Listing Day Strategy: हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल लिमिटेड (Harsha Engineers) के आईपीओ में निवेशकों ने जमकर पैसे बहाए.

Harsha Engineers IPO Latest GMP, Listing Day Strategy: हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल लिमिटेड (Harsha Engineers) के आईपीओ में निवेशकों ने जमकर पैसे बहाए. यह इश्‍यू साल 2022 में सबसे ज्‍यादा सब्‍सक्राइब होने वाला आईपीओ बन गया है. सब्‍सक्रिप्‍शन के आखिरी दिन यह 75 गुना सब्सक्राइब हुआ. वहीं, ग्रे मार्केट में भी इस इश्यू को लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है. एक्सपर्ट्स भी इस आईपीओ को लेकर काफी बुलिश हैं और इसे सब्सक्राइब करने की सलाह दे रहे हैं. इसके शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल हो चुका है और अब निवेशकों की निगाहें लिस्टिंग पर है.

एक्सपर्ट्स का कहना है कि 26 सिंतबर यानी सोमवार को लिस्टिंग पर निवेशक इसमें भारी मुनाफा कमा सकते हैं. एक्‍सपर्ट्स और ब्रोकरेज इस शेयर को को लंबी अवधि तक पोर्टफोलियो में बनाए रखने की सलाह दे रहे हैं. आइए जानते हैं कि निवेशकों के लिए लिस्टिंग डे स्ट्रेटजी क्या होनी चाहिए.

Advertisment

Credit Utilization Ratio: क्या होता है क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो? क्रेडिट स्कोर को कैसे करता है प्रभावित? यहां समझिए इससे जुड़ी तमाम बातें

लंबे समय तक अपने पोर्टफोलियो में रखें: एक्सपर्ट

स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट आयुष अग्रवाल ने हर्षा इंजीनियर्स आईपीओ की प्री-लिस्टिंग स्ट्रेटजी को लेकर कहा कि जिन निवेशकों को शेयर मिले हैं, उन्हें इसे लंबे समय तक अपने पोर्टफोलियो में रखना चाहिए. उन्होंने आगे कहा, "हमारा मानना है कि कंपनी मार्केट को सरप्राइज कर सकती है और अपने ग्रे मार्केट प्रीमियम से ऊपर लिस्ट होकर शानदार शुरुआत कर सकती है. कंपनी का फंडामेंटल मजबूत है. हाई एंट्री की बाधाओं और स्विचिंग कॉस्ट, अनुभवी मैनेजमेंट टीम और मजबूत ग्रोथ आउटलुक जैसे कंपटीटिव एडवांटेज के चलते जीएमपी बेहतर है." इसके अलावा, कंपनी भारत के लिए ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बन सकती है. निवेशकों के लिए हमारी सलाह है कि आवंटित शेयरों को अपने पास रखें. वहीं, लंबी अवधि के निवेशक गिरावट पर इसमें और निवेश कर सकते हैं.

क्या है ग्रे मार्केट भाव

Harsha Engineers के शेयर को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज कम नहीं हो रहा है. ग्रे मार्केट में यह 240 रुपये पर पहुंच गया है. इसके लिए अपर प्राइस बैंड 330 रुपये रखा गया था. इस लिहाज से इसकी लिस्टिंग 570 रुपये पर हो सकती है. इसका मतलब है कि निवेशकों को इश्‍यू प्राइस की तुलना में 75 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

Russia on India-China Border Dispute: भारत-चीन सीमा विवाद पर रूस का बड़ा बयान, कहा- यह दोनों देशों का निजी मामला, हम नहीं देंगे दखल

2022 में सबसे ज्‍यादा सब्‍सक्राइब होने वाले IPO

Harsha Engineers साल 2022 में सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाला आईपीओ बन गया है. यहां हमने बताया है कि इस साल अब तक अलग-अलग आईपीओ ने कैसा प्रदर्शन किया है.

  • Harsha Engineers: 74.59 गुना
  • Dreamfolks Services: 56.68 गुना
  • Campus Activewear: 51.75 गुना
  • Syrma SGS Technology: 32.61 गुना
  • Adani Wilmar Limited: 17.37 गुना
  • Venus Pipes & Tubes: 16.31 गुना
  • Rainbow Children’s Medicare: 12.43 गुना

(Disclaimer: आईपीओ में निवेश की सलाह एक्‍सपर्ट के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Market Ipos Ipo