/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/jePb9kvBVxDTfNxgIK7O.jpg)
Share Allotment: Harsha Engineers के आईपीओ के तहत शेयर अलॉटमेंट फाइनल हो गया है.
Harsha Engineers Latest GMP, Listing Day Strategy: हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल लिमिटेड (Harsha Engineers) के आईपीओ के तहत शेयर अलॉटमेंट फाइनल हो गया है. बीएसई और रजिस्ट्रार की वेबसाइट के जरिए आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं. वैसे सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शुक्रवार यानी 23 सितंबर को शेयर ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. इस आईपीओ को साल 2022 में सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला है. वहीं ग्रे मार्केट में भी शेयर को लेकर जमकर क्रेज है. फिलहाल यह शेयर 26 सिंतबर यानी सोमवार को लिस्टिंग पर भारी मुनाफा करा सकता है. एक्सपर्ट और ब्रोकरेज शेयर को लंबी अवधि तक पोर्टफोलियो में बनाए रखने की सलाह दे रहे हैं.
IPO के दम पर ये 3 कारोबारी बन गए स्टार, भारत के टॉप अमीरों में हुए शामिल
लिस्टिंग डे पर 75 रिटर्न के संकेत
Harsha Engineers के शेयर को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज कम नहीं हो रहा है. ग्रे मार्केट में आज सुबह शेयर के भाव में हल्की कमजोरी आई थी और यह 230 रुपये के प्रीमियम पर आ गया. लेकिन दोपहर तक यह वापस 240 रुपये पर पहुंच गया है. ग्रे मार्केट के संकेत देखें तो अपर प्राइस बैंड 330 रुपये के लिहाज से इसकी लिस्टिंग 570 रुपये पर हो सकती है. यानी निवेशकों को इश्यू प्राइस की तुलना में 75 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
2022 में सबसे ज्यादा मिला सब्सक्रिप्शन
Harsha Engineers का आईपीओ साल 2022 का सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाला इश्यू है. यह इश्यू ओवरआल 75 गुना भरा है. इसके पहले साल 2022 में सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन Dreamfolks Services Limited को मिला था और यह करीब 57 गुना भरा था. Campus Activewear को 51.75 गुना, Syrma SGS Technology को 32.61 गुना, Adani Wilmar को 17.37 गुना, Venus Pipes & Tubes को 16.31 गुना और Rainbow Children’s Medicare को 12.43 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है.
क्या है रिस्क फैक्टर
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के रेवेन्यू का 60 फीसदी एक्सपोर्ट से आता है. ऐसे में अगर आगे ग्लोबल स्लोडाउन रहता है तो बिजनेस पर असर होगा. फॉरेन करंसी एक्सचेंज रेट में फ्लक्चुएशन होने पर एक रिस्क जुड़ा हुआ है. इंजीनियरिंग बिजनेस में प्रोडक्ट ऑफरिंग डाइवर्सिफाई न होना भी रिस्क है.
लंबी अवधि में मिलेगा बेहतर रिटर्न
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने Harsha Engineers पर सब्सक्राइब रेटिंग दी है. करपोर्ट के अनुसार बियरिंग स्पेस में जिस तरह से डिमांड बनी हुई है, कंपनी आगे जोरदार प्रदर्शन कर सकती है. इंडिया में यह अपने सेक्टर का मार्केट लीडर है.
Swastika Investmart Ltd. के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट, आयुष अग्रवाल ने भी इश्यू पर भरोसा जताया है. उनका कहना है कि कंपनी का कस्टमर रिलेशनशिप मजबूत है. कंपनी के लिए ग्लोबल बाजारों में एंट्री करना आसान है. कंपनी का ग्रोथ आउटलुक बेहतर है. इसके प्रोडक्ट ऐसे कई सेक्टर में इस्तेमाल होते हैं, जिन पर सरकार का फोकस है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस और एक्सपर्ट के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)