/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/vhZ3V3qw98L5laTR4HVe.jpg)
उतार चढ़ाव के बीच शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से रिकवरी देखने को मिली है. (image: pixabay)
Short Term Stocks Update: शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से रिकवरी देखने को मिली है. फिर भी बाजार में अभी अनिश्चितता कायम है. बाजार में उतार चढ़ाव बना हुआ है. आगे मंदी की आशंका, बढ़ रही महंगाई, रेट हाइक साइकिल, जियोपॉलिटिकल टेंशन और विदेशी निवेशकों की बिकवाली बाजार पर दबाव बढ़ाने वाले फैक्टर हैं. बाजार में अगर तेजी आ भी रही है तो अगले ही दिन बिकवाली आ जा रही है. एक्सपर्ट भी निवेशकों को सतर्क रहकर स्टॉक स्पेसिफिक अप्रोच की सलाह दे रहे हैं. हालांकि इस बीच कुछ शेयरों में अच्छा खासा ब्रेकआउट देखने को मिला है. इनमें 3 से 4 हफ्ते में अच्छी तेजी का अनुमान है. एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे कुछ शेयरों की लिस्ट दी है. इनमें BASF India, Oracle Financial Services Software, IRB Infrastructure Developers और ICICI Prudential Life Insurance जैसे शेयर शामिल हैं.
BASF India
CMP: 2922 रुपये
Buy Range: 2900-2842 रुपये
Stop loss: 2750 रुपये
Upside: 8%-13%
शेयर ने क्लोजिंग बेसिस पर 4 महीने का राउंडिंग बॉटम फॉर्मेशन का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है. यह इसमें पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. यह बॉइंग सपोर्ट 20 और 100 day SMA के पार देखा गया है. डेली और वीकली टाइम फ्रेम पर शेयर ने हायर टॉप्स एंड बॉटम्स की सीरीज बनाई है. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 डे SMA के पार बना हुआ है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर्स RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्द ही 3110-3230 रुपये का लेवल देख सकता है.
Oracle Financial Services Software
CMP: 3373 रुपये
Buy Range: 3360-3294 रुपये
Stop loss: 3130 रुपये
Upside: 12%–15%
वीकली चार्ट पर शेयर ने डाउन स्लोपिंग ट्रेंड का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है. यह इसमें पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. यह बॉइंग सपोर्ट 100 डे SMA के पार देखा गया है. डेली टाइम फ्रेम पर शेयर हायर टॉप्स एंड बॉटम्स की सीरीज बना रहा है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर्स RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्द ही 3710-3820 रुपये का लेवल देख सकता है.
IRB Infrastructure Developers
CMP: 250 रुपये
Buy Range: 245-240 रुपये
Stop loss: 228 रुपये
Upside: 11%–16%
वीकली चार्ट पर शेयर ने 10 महीने का डिसेंडिंग ट्राएंगल का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है. यह इसमें पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 डे SMA के पार बना हुआ है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर्स RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्द ही 270-282 रुपये का लेवल देख सकता है.
ICICI Prudential Life Insurance Company
CMP: 580 रुपये
Buy Range: 570-560 रुपये
Stop loss: 535 रुपये
Upside: 10%–15%
वीकली चार्ट पर शेयर ने 570 रुपये के लेवल से हॉरिजेंटल चैनल का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है. यह इसमें पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 डे SMA के पार बना हुआ है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर्स RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्द ही 620-650 रुपये का लेवल देख सकता है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)