scorecardresearch

HCL Tech: ग्रोथ गाइडेंस से निवेशकों का बढ़ा भरोसा, शेयर बना सेंसेक्स 30 का टॉप गेनर, ब्रोकरेज ने भी लगाया दांव

HCL Tech के नतीजों में मार्जिन पर दबाव दिखा है, लेकिन वित्त वर्ष 2023 के लिए ग्रोथ गाइडेंस बेहद मजबूत है, जो निवेशकों का भरोसा बढ़ाने वाला है.

HCL Tech के नतीजों में मार्जिन पर दबाव दिखा है, लेकिन वित्त वर्ष 2023 के लिए ग्रोथ गाइडेंस बेहद मजबूत है, जो निवेशकों का भरोसा बढ़ाने वाला है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
HCL Tech: ग्रोथ गाइडेंस से निवेशकों का बढ़ा भरोसा, शेयर बना सेंसेक्स 30 का टॉप गेनर, ब्रोकरेज ने भी लगाया दांव

आज कारोबार में जहां बाजार में गिरावट है, वहीं HCL TECH सेंसेक्स 30 का टॉप गेनर बन गया है. (File)

HCL Tech Share Price: आज के कारोबार में जहां दिग्गज शेयरों में गिरावट है, वहीं HCL TECH का शेयर सेंसेक्स 30 का टॉप गेनर बन गया है. आज शेयर बीएसई पर 2.5 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 1128 रुपये पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी पर यह 1130 रुपये पर पहुंच गया है. गुरूवार को कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं. नतीजों में मार्जिन पर दबाव दिखा है, लेकिन वित्त वर्ष 2023 के लिए ग्रोथ गाइडेंस बेहद मजबूत है, जो निवेशकों का भरोसा बढ़ाने वाला है. ब्रोकरेज हाउस भी शेयर को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं और उनका मानना है कि आगे सर्विसेज में मजबूत ग्रोथ देखने को मिलेगी. शेयर अपने लार्जकैप पियर्स की तुलना में आउटपरफॉर्म कर सकता है.

सर्विसेज में मजबूत प्रदर्शन

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि कंपनी के मार्जिन पर दबाव देखने को मिला है. हालांकि सर्विसेज (IT + ER&D) में मजबूत प्रदर्शन भरोसा बढ़ाने वाला है. IT सर्विसेज में आर्गनिक ग्रोथ तिमाही आधार पर 5 फीसदी से ज्यादा रही है. ब्रोकरेज का कहना है कि क्लाउड माइग्रेशन और आउटसोर्सिंग में बेहतर मोमेंटम के चलते सर्विसेज में आगे भी मजबूती आएगी और कंपनी लार्जकैप पियर्स की तुलना में वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में आउटपरफॉर्म कर सकती है.

ग्रोथ गाइडेंस से बढ़ा भरोसा

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने निवेश की सलाह दी है, लेकिन टारगेट 1440 रुपये से घटाकर 1360 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का मार्जिन निराश करने वाला है, लेकिन फारेक्स गेन और लोअर टैक्स के चलते मुनाफा अनुमान से बेहतर रहा है. वित्त वर्ष 2023 के ग्रोथ गाइडेंस 12 फीसदी से 14 फीसदी सबसे पॉजिटिव फैक्टर है. मौजूदा वित्त वर्ष में सर्विसेज बिजनेस में 14 से 16 फीसदी ग्रोथ दिख सकती है. हालांकि ब्रोकरेज ने मार्जिन पर दबाव और हायर टैक्स के चलते ईपीएस के अनुमान में 6 से 7 फीसदी कटौती की है.

बोकरेज हाउस एमके ग्लोबल ने भी शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट 1400 रुपये का दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि HCLT ने FY23 के लिए रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस 12-14% CC दिया है. जबकि FY23 के लिए EBITM गाइडेंस 18-20% है. कंपनी को कई मजबूत डील हासिल हुई है और कई पाइपलाइन में है. सर्विसेज बिजनेस में मजबूती है.

हायरिंग बढ़ी, ग्रोथ पर फोकस

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि कंपनी के पॉजिटिव यह भी है कि हायरिंग लगातार हो रही है, कंपनी ग्रोथ पर फोकस कर रही है. मार्च तिमाही में कंपनी की हायरिंग तिमाही बेस पर 5 फीसदी ज्यादा रही. P&P वर्टिकल की परफॉर्मेंस अनुमान के मुताबिक रही है. मार्जिन साइड पर कंपनी को स्ट्रगल करना पड़ रहा है, क्योंकि सप्लाई को लेकर चुनौतियां बढ़ी हैं. वहीं हायर इन्वेस्टमेंट के चलते भी दबाव बढ़ा है.

मुनाफा और रेवेन्यू बढ़ने का अनुमान

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि कंबाइंड बेसिस पर HCL का डॉलर रेवेन्यू ग्रोथ FY22-24 में 14.4 फीसदी रहना चाहिए. वहीं FY24E के दौरान PAT CAGR 11.7 फीसदी रहने का अनुमान है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट 1310 रुपये का रखा है. करंट प्राइस 1100 रुपये के लिहाज से इसमें 19 से 20 फीसदी तेजी आ सकती है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Sensex Hcl Technologies Technology Hcl Stock Market Investment