scorecardresearch

HCL Tech का स्टॉक बना सेंसेक्स का टॉप लूजर, कमजोर नतीजों के चलते ब्रोकरेज ने घटाए टारगेट, निवेश पर दी ये सलाह

HCL Tech आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 का टॉप लूजर नजर आ रहा है.कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर करीब 8.5 फीसदी घट गया है.

HCL Tech आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 का टॉप लूजर नजर आ रहा है.कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर करीब 8.5 फीसदी घट गया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
HCL Tech का स्टॉक बना सेंसेक्स का टॉप लूजर, कमजोर नतीजों के चलते ब्रोकरेज ने घटाए टारगेट, निवेश पर दी ये सलाह

वित्त वर्ष 2023 की जून तिमाही के नतीजों के बाद HCL Tech के शेयरों में कमजोरी है. (File)

HCL Technologies Stock Outlook: वित्त वर्ष 2023 की जून तिमाही के नतीजों के बाद आज HCL Tech के शेयरों में कमजोरी है और यह सेंसेक्स 30 का टॉप लूजर नजर आ रहा है. शेयर आज 2 फीसदी टूटकर 905 रुपये के लेवल पर आ गया, जबकि मंगलवार को यह 928 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर करीब 8.5 फीसदी घट गया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि IT सर्विसेज के कमजोर ग्रोथ ने निराश किया है. हालांकि मजबूत डील हासिल होने, हेडकाउंट एडिशन और मैनेजमेंट की पॉजिटि कमेंट्री से 2QFY23 में ग्रोथ में सुधार की उम्मीद है. आगे जब डिमांड बेहतर होगा तो कंपनी ग्रोथ हसिल करने के लिए बेहतर पोजिशन में है.

ग्रोथ गाइडेंस भरोसा बढ़ाने वाला

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने HCL Technologies के शेयर में निवेश की सलाह दी है और टारगेट 1100 रुपये का दिया है. करंट प्राइस 928 रुपये के लिहाज से इसमें 19 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि तिमाही आधार पर सर्विसेज में ग्रोथ ठीक रही है और कंपनी को मजबूत डील हासिल हुई हैं. हेडकाउंट एडिशन और मैनेजमेंट की कमेंट्री से भी भरोसा बढ़ा है. मैनेजमेंट को उम्मीद है कि डिमांड में किसी मंदी की उम्मीद नहीं है और FY23 के लिए CC 12-14 फीसदी बरकरार रखा है. वहीं मार्जिन के लिए गाइडेंस 18-20 फीसदी रखा है. मैनेजमेंट को उम्मीद है कि करंट लेवल से मार्जिन में सुधार होगा.

ज्यादातर ब्रोकरेज ने घटाया टारगेट

Advertisment

ग्लोबल ब्रोकरेज में ज्यादातर ने HCL Technologies के लिए अपना टारगेट प्राइस घटा दिया है. निवेया पर उनकी मिली जुली राय है. ब्रोकरेज हाउस क्रेडिट सूईस ने आउटपरफॉर्म की रेटिंग तो दी है लेकिन टारगेट प्राइस में बड़ी कटौती करते हुए 1110 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज हाउस CLSA ने भी आउटपरफॉर्म की रेटिंग देते हुए अब टारगेट 1000 रुपये कर दिया है. गोल्डमैन सैक्स की स्टॉक पर न्सूट्रल रेटिंग है और टारगेट प्राइस 976 रुपये है. जेफरीज ने होल्ड रेटिंग देते हुए टारगेट 980 रुपये का दिया है. जेपी मॉर्गन ने शेयर पर अंडरवेट रेटिंग देते हुए टारगेट घटाकर 800 रुपये कर दिया है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Retail Investors Hcl Hcl Technologies Stock Market Investment