scorecardresearch

Stocks to Watch : आज HCL Tech, DMart, Infosys, Axis Bank, CAMS, HCC समेत इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हैं.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks to Watch, Stocks in News, Stocks in Action, Stocks in Focus

Trending Stocks Today : उतार चढ़ाव वाले बाजार में आज 13 अक्टूबर 2025 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)

Stocks in Focus Today : आज 13 अक्टूबर 2025 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव या निगेटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो पॉजिटिव ट्रिगर वाले इन शेयरों पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की लिस्ट में HCL Tech, DMart, Infosys, Axis Bank, CAMS, Asian Paints, Kotak Mahindra Bank, HCC, NTPC Green Energy, Lupin, Sanofi, Mankind Pharma, Zen Tech, Phoenix Mills, Bajaj Finserv, Signature Global, Adani Energy Solutions, Anand Rathi Wealth शामिल हैं.  

D-Mart

सितंबर तिमाही में कंपनी का कुल मुनाफा सालाना बेसिस पर 3.85% बढ़कर 684.85 करोड़ रुपये हो गया है. पिछले साल की समान अवधि में यह 659.44 करोड़ रुपये था. कंपनी की आय 15.5% बढ़कर 16,676.3 करोड़ रुपये हो गई. EBITDA 11% बढ़कर 1,213.65 करोड़ रुपये रहा, लेकिन मार्जिन 0.29% घटकर 7.28% रह गया.

Advertisment

Infosys

आईटी कंपनी Infosys ने सेल्सफोर्स प्लेटफॉर्म के लिए इंफोसिस कस्टमर एक्सपीरियंस सूईट लॉन्च किया है. यह कंपनियों को डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में मदद करेगा और एजेंटफोर्स सॉल्यूशंस को और बेहतर बनाएगा.

Axis Bank

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक्सिस बैंक को एक ‘लेटर आफ कॉशन (चेतावनी पत्र) जारी किया है. RBI ने बैंक को कहा है कि वह KYC नियमों का सख्ती से पालन करे. बैंक ने कहा है कि उसने पहले ही सुधारात्मक कदम उठा लिए हैं.

CAMS

कंपनी के बोर्ड ने यह तय किया है कि एक 10 रुपये वाले शेयर को 5 हिस्सों में बांटा जाएगा, यानी अब हर शेयर का फस वैल्यू 2 रुपये होगा. यह फैसला शेयरहोल्डर की मंजूरी के बाद लागू होगा.

Asian Paints

एशियन पेंट्स की सब्सिडियरी एशियन व्हाइट इंक एफजेडई ने UAE के Fujairah में 12 अक्टूबर से अपनी फैक्ट्री में उत्पादन शुरू कर दिया है. FY24 में कंपनी ने UAE में एशियन व्हाइट सीमेंट होल्डिंग (AWCHL) नाम की ज्वॉइंट वेंचर और एशियन व्हाइट इंक एफजेडई नाम की सब्सिडियरी बनाई थी, ताकि सफेद सीमेंट और क्लिंकर का उत्पादन और निर्यात किया जा सके. शुरुआती उत्पादन क्षमता 2,65,000 टन प्रति वर्ष है.

Kotak Mahindra Bank

कोटक बैंक ने बताया कि उसकी दो सब्सिडियरी कंपनियां सोनाटा फाइनेंस और बीएसएस माइक्रोफाइनेंस अब मर्ज (विलय) हो गई हैं।
इस मर्जर के बाद Sonata Finance अब बैंक की सब्सिडियरी नहीं रही (11 अक्टूबर से प्रभावी)।

Hindustan Construction Company (HCC)

HCC को हिंडाल्को इंडस्ट्रीज से 204 करोड़ रुपये का ठेका मिला है. इसमें आदित्य एल्यूमीनियम स्मेल्टर एक्सपेंशन प्रोजेक्ट (ओडिशा) के लिए पॉट शेल्स और सुपर-स्ट्रक्चर का निर्माण, सप्लाई और इंस्टॉलेशन शामिल है.

NTPC Green Energy

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने जापान की ENEOS Corporation के साथ एक MoU (समझौता ज्ञापन) साइन किया है. इसके तहत कंपनी ग्रीन मेथनॉल और ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादों की सप्लाई ENEOS को करेगी.

आज के रिजल्ट 

HCL Technologies, Anand Rathi Wealth, Den Networks, Just Dial, Lotus Chocolate Company, Stallion India Fluorochemicals

stocks in news stocks to watch Stocks in Focus Today Stocks In Focus