scorecardresearch

HCL Tech FY23Q4: प्रॉफिट 11 फीसदी बढ़कर 3,983 करोड़ रुपये हुआ, 18 रुपये डिविडेंड का एलान, चेक करें रिकॉर्ड डेट

HCL Tech FY23Q4: FY23 की चौथी तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 10.85 फीसदी बढ़कर 3,983 करोड़ रुपये हो गया.

HCL Tech FY23Q4: FY23 की चौथी तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 10.85 फीसदी बढ़कर 3,983 करोड़ रुपये हो गया.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
HCL

कंपनी ने रिजल्ट जारी करने के तुरंत बाद प्रति शेयर 18 रुपये का डिविडेंड घोषित किया.

HCL Tech FY23Q4: दिग्गज आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) ने गुरुवार को मार्च 2023 को वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही का आंकड़ा जारी कर दिया है. FY23 की चौथी तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 10.85 फीसदी बढ़कर 3,983 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 3,599 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था. कंपनी ने रिजल्ट जारी करने के तुरंत बाद प्रति शेयर 18 रुपये का डिविडेंड घोषित किया. 

QoQ आधार पर प्रॉफिट में मामूली गिरावट

एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में बढ़ोतरी दर्ज की है लेकिन कंपनी का प्रॉफिट तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) आधार पर 4,096 करोड़ रुपये से लगभग 3 फीसदी कम हो गया. हालांकि, एचसीएल टेक्नोलॉजीज का ऑपरेशनल रेवेन्यू 17.74 फीसदी बढ़कर 26,606 करोड़ रुपया हो गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 22,597 करोड़ था.

एनुअल रेवेन्यू बढ़ा

Advertisment

कंपनी का राजस्व तीसरी तिमाही में रिपोर्ट किए गए 26,700 रुपये से मामूली रूप से कम हो गया है. 31 मार्च, 2023 को एचसीएल टेक्नोलॉजीज का प्रॉफिट एक साल पहले इसी अवधि में 13,499 करोड़ रुपये से 10 फीसदी बढ़कर 14,845 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, ऑपरेशन से हुए एनुअल कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 1 लाख करोड़ रुपये को पार हो गया है. यही नहीं, कंपनी का सालाना रेवेन्यू भी एक साल पहले के 85,651 करोड़ रुपये से 2022-23 के अंत में 18.45 फीसदी बढ़कर 1,01,456 करोड़ रुपये हो गया.

18 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का एलान

HCL Technologies ने अपने क्वाटरली रिजल्ट के साथ डिविडेंड का भी एलान कर दिया. कंपनी के अनुसार एलिजिबल शेयरहोल्डर्स को प्रति शेयर 18 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 18 अप्रैल तय किया गया है. वहीं, शेयरहोल्डर्स के खाते में यह पैसा 9 मई 2024 को ट्रांसफर किया जाएगा.

Hcl Hcl Technologies