/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/04/s499rit62XD246rP64Em.jpg)
Trending Stocks Today : उतार चढ़ाव वाले बाजार में आज 17 सितंबर 2025 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)
Stocks in Focus Today : आज 17 सितंबर 2025 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव या निगेटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो पॉजिटिव ट्रिगर वाले इन शेयरों पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में HCL Technologies, Jindal Steel, PNC Infratech, RailTel Corporation of India, Lupin, Coal India, Tech Mahindra, NLC India, BEL, Dr Reddy's Lab, Mahindra Lifespace, Blue Dart Express, TVS Holdings, Amber Enterprises, SJS Enterprises, Apollo Tyres, Aditya Birla Fashion and Retail, Angel One शामिल हैं.
HCL Technologies
एचसीएल साफ्टवेयर ने भारत में एचसीएल यूनिका+ नाम का नया AI आधारित MarTech प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है. इसका मकसद है कि कंपनियां बड़े पैमाने पर ग्राहकों को डेटा के आधार पर बेहद पर्सनलाइज्ड मार्केटिंग सेवाएं दे सकें.
Jindal Steel
नवीन जिंदल की कंपनी जिंदल स्टील की विदेशी इकाई जिंदल स्टील इंटरनेशनल जर्मनी की बड़ी कंपनी thyssenkrupp AG से उसकी यूरोपीय स्टील यूनिट thyssenkrupp स्टील यूरोप खरीदने के लिए बातचीत कर रही है. कंपनी ने इसके लिए शुरुआती प्रस्ताव दिया है और इस यूनिट की कार्बन उत्सर्जन कम करने की योजना को भी समर्थन देने का वादा किया है.
PNC Infratech
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने पीएनसी इंफ्राटेक द्वारा जयप्रकाश एसोसिएट के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है. जयप्रकाश एसोसिएट इस समय दिवालियापन समाधान प्रक्रिया से गुजर रही है.
RailTel Corporation
रेलटेल को 105.74 करोड़ रुपये का ऑर्डर बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल से मिला है. प्रोजेक्ट के तहत राज्य के सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम की आपूर्ति, खरीद के बाद उन्हें स्थापित किया जाएगा. यह योजना खास तौर पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (KGBVs) के तहत डिजिटल लर्निंग इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने पर केंद्रित है. इसके अलावा, कंपनी को बिहार स्टेट एजुकेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन से 57.48 करोड़ रुपये का ऑर्डर भी मिला है.
Lupin
अमेरिकी दवा नियामक संस्था US FDA ने लुपिन की नागपुर इंजेक्शन बनाने वाली यूनिट का 8–16 सितंबर के बीच निरीक्षण किया और अंत में 6 आब्जर्वेशन दिए.
Coal India
कोल इंडिया को खनन मंत्रालय ने ओन्टिल्लू-चंद्रगिरी आरईई (रेयर अर्थ एलिमेंट्स) ब्लॉक की खोज के लिए पसंदीदा बोलीदाता चुना है. राज्य सरकारों द्वारा "लेटर आफ इंटेंट" जारी होने के एक साल के भीतर लाइसेंस एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर होंगे.
Tech Mahindra
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने टेक महिंद्रा में अपनी हिस्सेदारी 2.004% बढ़ाकर 10.84% कर ली है. पहले यह हिस्सेदारी 8.836% थी.
NLC India
एनएलसी इंडिया को छत्तीसगढ़ सरकार से सेमहरदीह और रायपुर (बलोद जिले में स्थित) फॉस्फोराइट और चूना पत्थर की दो खदानों के लिए "लेटर आफ इंटेंट" मिला है.
Bharat Electronics (BEL)
BEL को 1 सितंबर से अब तक 712 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर मिले हैं. इनमें IT इंफ्रास्ट्रक्चर और साइबर सुरक्षा समाधान, ESM सिस्टम, ब्लॉकचेन प्लेटफॉर्म, संचार उपकरण, स्पेयर्स और अन्य सेवाएं शामिल हैं.