scorecardresearch

Stocks in News: HCL, L&T;, Ashok Leyland, BoB समेत एक्शन में रहेंगे ये स्टॉक, इंट्राडे में रखें नजर

पॉजिटिव ट्रिगर के चलते आज यानी 12 जुलाई 2022 को कुछ शेयर फोकस में रहने वाले हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

पॉजिटिव ट्रिगर के चलते आज यानी 12 जुलाई 2022 को कुछ शेयर फोकस में रहने वाले हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks in News: HCL, L&T, Ashok Leyland, BoB समेत एक्शन में रहेंगे ये स्टॉक, इंट्राडे में रखें नजर

उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (image: pixabay)

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 12 जुलाई 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में HCL Tech, Larsen & Toubro, Ashok Leyland, Bank of Baroda, 5paisa Capital, HFCL, Delta Corp, Anand Rathi Wealth, Shree Ganesh Remedies, Dhruv Consultancy Services, SecureKloud Technologies, Satin Creditcare Network, Ahluwalia Contracts (India), Techno Electric & Engineering Company जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से कुछ कंपनियों ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं तो कुछ करने जा रही हैं. कुछ को फंड रेज करने की. किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए दूसरे फर्म के साथ एग्रीमेंट किया है.

HCL Tech

आज यानी 12 जुलाई 2022 को HCL Technologies के जून तिमाही के नतीज आएंगे. इसके अलावा आज Delta Corp, Anand Rathi Wealth, Artson Engineering, Sterling and Wilson Renewable Energy, Trident Texofab, Virinchi, Goa Carbon, Plastiblends India, Shree Ganesh Remedies भी अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही हैं.

Larsen & Toubro

Advertisment

इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी Larsen & Toubro ने कहा कि उसे मुंबई और नवी मुंबई में कुल 10.8 मेगावाट क्षमता के डेटा सेंटर बनाने के लिए महत्वपूर्ण कांट्रैक्ट मिले हैं. कंपनी फिट-आउट सहित डाटा सेंटर्स और एलाइड बिल्डिंग्स के लिए डिजाइन, निर्माण और सप्लाई के कामों में शामिल होगी.

Ashok Leyland

Ashok Leyland ने गणेश मणि को कंपनी का प्रेसिडेंट और चीफ आफ आपरेशन नियुक्त किया है. मणि, हुंडई मोटर्स से Ashok Leyland में शामिल हुए थे. वह कंपनी के पूरे आपरेशन का नेतृत्व करेंगे, जिसमें मैन्युफैक्चरिंग, सोर्सिंग और सप्लाई चेन शामिल है.

Bank of Baroda

Bank of Baroda ने लोन के लिए सीमांत लागत पर आधारित रेट (MCLR) को 0.15 फीसदी तक बढ़ा दिया है. नई दरें मंगलवार से प्रभावी हो जाएंगी. बैंक ऑफ बड़ौदा ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में बताया कि बैंक ने 12 जुलाई, 2022 से MCLR में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है.

5paisa Capital

5paisa Capital को जून तिमाही में 7.39 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है और यह सालाना आधार पर 2.6 फीसदी ज्यादा है. आपरेशन से आने वाला रेवेन्यू सालाना आधार पर 40 फीसदी बढ़कर 84.03 करोड़ रुपये हो गया है.

HFCL

HFCL को देश के प्रमुख निजी दूरसंचार ऑपरेटरों में से एक से 59.22 करोड़ रुपये के परचेज आर्डर मिले हैं. कंपनी को यह आर्डर अपने फाइबर टू होम (FTTH) नेटवर्क और लंबी दूरी के फाइबर नेटवर्क को विभिन्न दूरसंचार सर्किलों में रोलआउट करने के लिए सेवाएं प्रदान करने के लिए मिले हैं.

Hcl Technologies Larsen Toubro Bank Of Baroda Ashok Leyland Stocks In Focus