scorecardresearch

HCL Tech Q1FY23 Results: जून तिमाही में मुनाफा 8.6% घटकर 3283 करोड़ रुपए, 10 रुपये के डिविडेंड का एलान

HCL Technologies के बोर्ड ने 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड का भी ऐलान किया है, जिसका फेस वैल्यू 2 रुपये है.

HCL Technologies के बोर्ड ने 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड का भी ऐलान किया है, जिसका फेस वैल्यू 2 रुपये है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
HCL Tech Q1FY23 Results

एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) ने वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है.

HCL Q1FY23 Results: आईटी सेवा कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) ने वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. जून 2022 को समाप्त मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में HCL Technologies का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 8.6 फीसदी घटकर 3,283 करोड़ रुपये रहा. हालांकि, कंपनी के PAT (प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स) मुनाफे में सालाना आधार पर 2.4 फीसदी की दर से इजाफा हुआ है. मंगलवार को, कंपनी के बोर्ड ने 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड का भी ऐलान किया है, जिसकी फेस वैल्यू 2 रुपये है. कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

May 2022 IIP Data : मई में 19.6% बढ़ा देश का औद्योगिक उत्पादन, एक साल की सबसे ऊंची ग्रोथ रेट

17 फीसदी बढ़ी इनकम

Advertisment

तिमाही के दौरान कंपनी की इनकम लगभग 17 फीसदी बढ़कर 23,464 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए अपने आकलन में कहा कि 2022-23 में उसकी आमदनी 12 से 14 प्रतिशत तक बढ़ने की उम्मीद है. एचसीएल टेक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन रोशनी नाडर ने कहा, ‘‘आज टेक्नोलॉजी जीवन और कारोबार के केंद्र में है. ऐसे में एचसीएल अपने ग्राहकों की डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी को तेज कर रही है. हम अपने हितधारकों व समुदायों के प्रति जिम्मेदारी के साथ अपनी ग्रोथ की रणनीति को आगे बढ़ाएंगे.’’

CPI Inflation Data: जून में 7.01% रही खुदरा महंगाई दर, मामूली गिरावट के बावजूद लगातार छठे महीने 6% से ऊपर

10 रुपये के डिविडेंड का एलान

एचसीएल टेक के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए के लिए दो रुपये के शेयर पर 10 रुपये के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है. एचसीएल टेक्नोलॉजीज के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) और मैनेजिंग डायरेक्टर सी विजयकुमार ने कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 की शुरुआत ‘मजबूत रुख’ के साथ की है.

(इनपुट-पीटीआई)

Hcl Hcl Technologies