/financial-express-hindi/media/post_banners/Lnbr1I8382GOVz7jyr65.jpg)
HCL Q2 Result: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी HCL टेक को दूसरी तिमाही में अनुमान से बेहतर मुनाफा हुआ है.
HCL Tech Q2 Performance: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी HCL टेक को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में अनुमान से बेहतर मुनाफा हुआ है. इस दौरान कंपनी का मुनाफा तिमाही आधार पर 7 फीसदी बढ़कर 3142 करोड़ रुपये रहा है. जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2,925 करोड़ रुपये रहा था. एचसीएल टेक का इस दौरान रुपये में रेवेन्यू तिमाही आधार पर 4.2 फीसदी बढ़कर 18,594 करोड़ रुपये हो गया है. जून तिमाही में रेवेन्यू 17,841 करोड़ रुपये था.
EBIT मार्जिन
सितंबर तिमाही में HCL टेक का अर्निंग बिफोर इंटरेस्ट एंड टैक्स (EBIT) मार्जिन तिमराही आधार पर बढ़कर 21.6 फीसदी रहा है जो 5 साल का हाई है. जून तिमाही में यह 20.5 फीसदी था.
गाइडेंस: ग्रोथ अनुमान बढ़ाया
HCL टेक ने तीसरी और चौथी तिमाही के लिए कांस्टेंट करंसी रेवेन्यू ग्रोथ 1.5-2.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया है. FY21 के लिए EBIT मार्जिन गाइडेंस कंपनी ने बढ़ाकर 20-21 फीसदी कर दिया है जो पहले 19.5-20.5 फीसदी था.
डॉलर रेवेन्यू
कंपनी की डॉलर रेवेन्यू ग्रोथ दूसरी तिमाही में 6.4 फीसदी बढ़कर 2,507 मिलियन रही है. कंपनी की कांस्टेंट करंसी रेवेन्यू ग्रोथ 4.5 ट्रांसफॉर्मेशनल डील साइन की है.
शेयर में कमजोरी
दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद एचसीएल टेक के शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है. सुबह 10:30 के आस पास कारोबार में कंपनी का शेयर करीब 4 फीसदी कमजोर होकर 820 रुपये के स्तर पर आ गया था. जबकि गुरूवार को यह 860 रुपये पर बंद हुआ था. शेयर के लिए 1 साल का हाई 910 रुपये है जो इसी हफ्ते टच किया था.