scorecardresearch

Stocks in News: आज HCL Tech, Zomato, Axis Bank, Biocon सहित इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Retail Direct Scheme Mobile App Soon

Trending Stocks Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 3 अप्रैल 2024 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)

Stocks in Focus Today : आज यानी 3 अप्रैल 2024 को कुछ शेयर (Stock in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stocks in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में HCL Tech, Vodafone Idea, Zomato, Axis Bank, Biocon, JSW Energy, UltraTech Cement, Zee Entertainment Enterprises, Mahindra and Mahindra Financial Services, Hindustan Zinc, Shriram Properties, Anupam Rasayan India, Bharti Airtel, Vedanta जैसे शेयर शामिल हैं.

HCL Tech

एचसीएल टेक्नोलॉजीज की पूर्ण-स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी एचसीएल इन्वेस्टमेंट्स यूके ने अमेरिकी कंपनी स्टेट स्ट्रीट इंटरनेशनल के साथ ज्‍वॉइंट वेंचर में अपनी समूची 49 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए समझौता किया है. ज्‍वॉइंट वेंचर में अपनी हिस्सेदारी की बिक्री से सब्सिडियरी को 17.25 करोड़ डॉलर की राशि मिलने का अनुमान है. यह सौदा 1 अप्रैल, 2024 को प्रभावी हो गया. 

Vodafone Idea

Advertisment

चुनौतियों में घिरी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया ने कहा कि उसने सिक्‍योरिटीज जारी कर 20,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेने को लेकर ईजीएम आयोजित की. ईजीएम में एजेंडा 20,000 करोड़ रुपये की कुल राशि तक प्रतिभूतियां जारी करने से संबंधित था. कंपनी ने इस साल फरवरी में कहा था कि उसके निदेशक मंडल ने जून तक प्रवर्तकों और अन्य निवेशकों से 20,000 करोड़ रुपये तक की इक्विटी पूंजी जुटाने की मंजूरी दे दी है. कंपनी को 5जी के क्रियान्वयन और 4जी सेवाओं को मजबूत करने के लिए पूंजी की जरूरत है. 

Zomato

ऑनलाइन खाने का ऑर्डर देने और उसे मंगाने की सुविधा देने वाले मंच जोमैटो को 184 करोड़ रुपये से अधिक की सेवा कर मांग और जुर्माने को लेकर नोटिस मिला है. कंपनी इस आदेश के खिलाफ उचित प्राधिकरण के समक्ष अपील दायर करेगी. यह आदेश अक्टूबर, 2014 से जून, 2017 के बीच सेवा कर का भुगतान नहीं करने को लेकर दिया गया है. इसका निर्धारण कंपनी की विदेशी अनुषंगी इकाइयों और शाखा की देश के बाहर अपने ग्राहकों को कुछ बिक्री के आधार पर किया गया है. 

Axis Bank

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने मंगलवार को घोषणा की कि उसने मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में एक्सिस बैंक के नियोजित हिस्सेदारी अधिग्रहण को हरी झंडी दे दी है. यह मंजूरी पिछले साल अगस्त में एक्सिस बैंक से पूंजी प्रोत्साहन के बारे में कंपनी की घोषणा के बाद आई है.

Biocon

बायोकॉन की सहायक कंपनी बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने भारत में अपने ब्रांडेड फॉर्मूलेशन व्यवसाय को एरिस लाइफसाइंसेज में स्थानांतरित करने को अंतिम रूप दे दिया है. स्‍लंप सेल्‍स बेसिस पर किए गए लेनदेन का मूल्य 1242 करोड़ है. बिजनेस में मेटाबोलिक्स, ऑन्कोलॉजी और क्रिटिकल केयर डायग्नोस्टिक्स शामिल हैं.

JSW Energy

जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने मंगलवार को योग्य संस्थागत प्लेसमेंट प्रक्रिया के माध्यम से 5,000 करोड़ जुटाने के अपने योजना की घोषणा की. शेयर हाई नेट वर्थ वाले निवेशकों को बेचे जाएंगे और क्यूआईपी एक या अधिक किश्तों में आयोजित किया जाएगा. कंपनी ने इस फंड रेजिंग के उद्देश्य का खुलासा नहीं किया है.

stocks to watch Stock in News Stocks In Focus