/financial-express-hindi/media/post_banners/MOQAraPWbOw7Zs1iRZSi.jpg)
Stocks to Buy: कुछ स्टॉक ऐसे हैं, जिन्होंने हाल फिलहाल में ब्रेकआउट किया है और टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं. (pixabay)
Stocks Tips for Short Term: इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के बीच शेयर बाजार में भारी उतार चढ़ाव बना हुआ है. बाजार लगातार निगेटिव मोड में दिख रहा है. फिलहाल अभी निवेशक के लिए समझदारी यही है कि वे सोच समझकर सिर्फ मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक में पैसे लगाएं. बाजार के इस उथल पुथल में कुछ स्टॉक ऐसे हैं, जिन्होंने हाल फिलहाल में ब्रेकआउट किया है और टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं. दिवाली मंथ में आने वाली सेंटीमेंटल रैली में ये स्टॉक भी अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने भी ऐसे कुछ शेयरों की लिस्ट दी है, जिनमें हाल फिलहाल में ब्रेकआउट देखने को मिला है. ये शेयर टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं और जियो पॉलिटिकल टेंशन के बाद भी सिर्फ 3 से 4 हफ्तों में 13 से 19 फीसदी तक रिटर्न दे सकते हैं. इन शेयरों में HCL Technologies, Canara Bank, Alkem Lab और Swan Energy शामिल हैं.
Alkem Laboratories
CMP: 3680 रुपये
Buy Range: 3660-3588 रुपये
Stop loss: 3505 रुपये
Upside: 7%-10%
अल्केम लैब ने वीकली चार्ट पर 3550 के लेवल के आस पास से मिड टर्म फालिंग चैनल से ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. स्टॉक ने फालिं चैनल के अपर बैंड को टच किया, और वहां से एक तेज बाउंस बैक दिखा. स्टॉक अभी वीकली चार्ट पर हायर हाई एंड लो पैटर्न दिखा रहा है और अपवार्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन बना रहा है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी बुलिश मोड में है. शेयर जल्द ही 3865-4000 रुपये का लेवल दिखा सकता है.
Canara Bank
CMP: 380 रुपये
Buy Range: 372-366 रुपये
Stop loss: 350 रुपये
Upside: 10%-13
केनरा बैंक ने वीकली चार्ट पर सितंबर के मध्य में 348 के लेवल पर मल्टीपल रेजिस्टेंस जोन का ब्रेकआउट किया है और 387 के लेवल तक बढ़ गया. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. ब्रेकआउट जोन का रीटेस्ट करने के बाद, यह तेजी से वापस लौटा, जिससे अपट्रेंड जारी रहने की पुष्टि हुई. शेयर वीकली चार्ट पर हायर हाई एंड लो पैटर्न दिखा रहा है और अपवार्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन बना रहा है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी बुलिश मोड में है. शेयर जल्द ही 407-418 रुपये का लेवल दिखा सकता है.
HCL Technologies
CMP: 1267 रुपये
Buy Range: 1260-1236 रुपये
Stop loss: 1210 रुपये
Upside: 6%-10%
HCL Tech ने सितंबर में वीकली चार्ट पर की रेजिस्टेंस जोन 1200 का लेवल पार किया था और 1311 के लेवल तक पहुंच गया. ब्रेकआउट लेवल का सफलता से रीटेस्टिंग के बाद शेयर में तेज रीबाउंड देखने को मिला है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. शेयर अभी राइजिंग चैनल पैटर्न फॉलो कर रहा है और हाल ही में इसने चैनल के लोअर बैंड पर सपोर्ट हासिल किया है. शेयर अपने की एवरेजेज 20, 50, 100, और 200 डे SMA के पार बना हुआ है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी बुलिश मोड में है. शेयर जल्द ही 1325-1375 रुपये का लेवल दिखा सकता है.
Swan Energy
CMP: 373 रुपये
Buy Range: 360-354 रुपये
Stop loss: 333 रुपये
Upside: 13%-19%
Swan Energy ने डेली चार्ट पर कप एंड हैंडल पैटर्न के पार ब्रेकआउट किया है, जो बुलिश सेटीमेंट दिखाता है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. शेयर अभी वीकली चार्ट पर हायर हाई एंड लो बना रहा है, जो अपट्रेंड का संकेत है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी बुलिश मोड में है. शेयर जल्द ही 1325-1375 रुपये का लेवल दिखा सकता है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)