scorecardresearch

HCL टेक को 3892 करोड़ का मुनाफा, CC ग्रोथ गाइडेंस बढ़ाया; 4 रु प्रति शेयर डिविडेंड का एलान

HCL Tech Q3 Result: वित्‍त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में HCL टेक का मुनाफा तिमाही आधार पर 27 फीसदी बढ़ गया है.

HCL Tech Q3 Result: वित्‍त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में HCL टेक का मुनाफा तिमाही आधार पर 27 फीसदी बढ़ गया है.

author-image
FE Online
New Update
HCL Tech Q3 Result

HCL Tech Q3 Result: वित्‍त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में HCL टेक का मुनाफा तिमाही आधार पर 27 फीसदी बढ़ गया है.

HCL Tech Q3 Result: वित्‍त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में देश की लीडिंग आईटी कंपनी HCL टेक का मुनाफा तिमाही आधार पर 27 फीसदी बढ़ गया है. इस दौरान कंपनी को 3892 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. इसके पिछली तिमाही में कंपनी को 3142 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. तीसरी तिमाही में एचसीएल टेक की आय भी बढ़कर 19302 करोड़ रुपये हो गई है. कंपनी ने निवेशकों को 4 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का एलान किया है. एचसीएल टेक को तकरीबन हर सेग्‍मेंट में ग्रोथ मिली है. घरेलू और विदेशी दोनों बाजारों में कंपनी ने अच्‍छा प्रदर्शन किया है.

रेवेन्यू 5 3.8 फीसदी बढ़ा

HCL टेक का रेवेन्यू तीसरी तिमाही में 3.8 फीसदी बढ़कर 19302 करोड़ रुपये रहा है. दूसरी तिमाही में यह 18594 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी का तीसरी तिमाही में EBIT मार्जिन 22.9 फीसदी रहा है. इसके अलावा कंपनी की तीसरी तिमाही में डॉलर आय 261 करोड़ डॉलर रही है. कंपनी की डॉलर रेवेन्यू ग्रोथ 4.4 फीसदी रही जबकि इसके 3 फीसदी रहने का अनुमान था

Advertisment

CC ग्रोथ गाइडेंस बढ़ाया

कंपनी ने CC ग्रोथ गाइडेंस 1.5-2.5 फीसदी से बढ़ाकर 2-3 फीसदी कर दिया है. इसके साथ ही EBIT मार्जिन गाइडेंस बढ़ाकर 21-21.5 फीसदी किया है. कंपनी ने EBIT मार्जिन गाइडेंस पिछली तिमाही में 20-21 फीसदी रखा था. तीसरी तिमाही में HCL टेक की कांस्टेंट करंसी आय ग्रोथ 3.5 फीसदी रही है. जबकि EBIT 4416 करोड़ रुपये रहा है, जो उम्मीद से बेहतर है.

डिविडेंड देने का एलान

कंपनी ने अच्छे नतीजों के चलते अपने शेयरधारकों के लिए 4 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है. कोरोना काल के बावजूद कंपनी ने तीसरी तिमाही में 6,597 नए कर्मचारी जोड़े, जबकि अक्टूबर-दिसंबर के बीच 6,597 नई नौकरियां दीं.

Hcl Technologies