scorecardresearch

HCL Tech: तिमाही नतीजों से शेयर चढ़ा, क्या आईटी सेक्टर के फ्लॉप शो के बीच जगी उम्मीद, शेयर में क्या करें?

Should You Buy HCL Tech: एचसीएल टेक के नतीजों को बाजार ने पॉजिटिव रिस्पांस दिया है. नतीजों के बाद शेयर पर ब्रोकरेज हाउस की राय मिली जुली है.

Should You Buy HCL Tech: एचसीएल टेक के नतीजों को बाजार ने पॉजिटिव रिस्पांस दिया है. नतीजों के बाद शेयर पर ब्रोकरेज हाउस की राय मिली जुली है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
HCL Tech Stock Price

HCL Tech: ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि एचसीएल कंपनी का मुनाफा और रेवेन्यू अनुमान के मुताबिक रहा है.

HCL Technology Share Price: आज के कारोबार में आईटी कंपनी HCL Tech के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. आज शेयर बीएसई पर करीब 2.5 फीसदी मजबूत होकर 1074 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी ने गुरूवार को तिमाही नतीजे जारी किए थे, जो अनुमान से बेहतर रहे हैं. अर्निंग सीजन में आईटी सेक्टर की कंपनियों के फ्लॉप शो के बीच HCL Tech के नतीजों को बाजार ने पॉजिटिव रिस्पांस दिया है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस की राय मिली जुली है. किसी ने निवेश करने की सलाह दी है तो कोई न्यूट्रल है तो किसी ने शेयर पर अंडरवेट रेटिंग दी है.

HCL Technologies का मार्च तिमाही में कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 3981 करोड़ रहा है, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 3599 करोड़ था. हालांकि तिमाह आधार पर मुनाफा घटा है. वहीं रेवेन्यू सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़कर 26,606 करोड़ रहा है जो एक साल पहले की समान तिमाही में 22,597 करोड़ था. कांस्टेंट करंसी रेवेन्यू तिमाही आधार पर 1.2 फीसदी घटा है, जबकि सालाना आधार पर 10.5 फीसदी बढ़ा है. यूएस डॉलर रेवेन्यू सालाना आधार पर 3,235 मिलिसन डॉलर रहा जो सालाना बेसिस पर 8.1 फीसदी ज्यादा है, जबकि EBIT 4836 करोड़ रहा.

Advertisment

न्‍यू एज स्‍टॉक: 40-90% डिस्‍काउंट पर मिल रहे हैं ‘नए जमाने’ के स्‍टॉक, अभी कहां निवेश करने में है समझदारी

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज

रेटिंग: Hold
टारगेट: 1068 रुपये
करंट प्राइस: 1035 रुपये

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल

रेटिंग: BUY
टारगेट: 1250 रुपये
करंट प्राइस: 1035 रुपये

ब्रो​करेज हाउस रेलिगेयर ब्रोकिंग

रेटिंग: BUY
टारगेट: 1333 रुपये
करंट प्राइस: 1038 रुपये

नोमुरा

रेटिंग: Neutral
टारगेट: 1100 रुपये
करंट प्राइस: 1038 रुपये

Macquarie

रेटिंग: Outperform
टारगेट: 1580 रुपये
करंट प्राइस: 1038 रुपये

जेपी मॉर्गन

रेटिंग: Underweight'
टारगेट: 880 रुपये
करंट प्राइस: 1038 रुपये

मॉर्गन स्टैनले

Morgan Stanley

रेटिंग: Overweight'
टारगेट: 1160 रुपये
करंट प्राइस: 1038 रुपये

Jefferies

रेटिंग: Hold
टारगेट: 1125 रुपये
करंट प्राइस: 1038 रुपये

सिगरेट बनाने वाली कंपनी ITC ने किया कमाल, 5 लाख करोड़ मार्केट कैप क्लब में शामिल, रिकॉर्ड हाई पर शेयर

क्या कहना है ब्रोकरेज हाउस का

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी का मुनाफा और रेवेन्यू अनुमान के मुताबिक रहा है. हालांकि पूरे वित्त वर्ष में कंपनी के सर्विसे सेग्मेंट की ग्रोथ एनुअल गाइडेंस से कमजोर रहा. नियर टर्म में डील पूरी होने में देरी और मैक्रो कंडीशंस चुनातियां साबित होंगी. हालांकि कंपनी अच्छी तरह से डाइवर्सिफाइड है, बैलेंसशीट मजबूत है, इसलिए आगे जल्द ही इन चुनौतियां से पार पा लेगी. नोगुरा ने EPS अनुमान को FY24-25 के लिए 4 फीसदी घटा दिया है. मैक्वेरी का कहना है कि रुपये के टर्म में रेवेन्यू अनुमान से 1 फीसदी कमजोर रहा है, लेकिन मैनेजमेंट ने मिड टर्म के लिए EBIT मार्जिन टारगेट 19-20 फीसदी रखा है. जबकि FY24 के लिए सर्विस रेवेन्यू गाइडेंस को 6.5-8.5 फीसदी रखा है.

जेपी मॉर्गन के अनुसार FY24 CC गाइडेंस 6-8 फसदी और सर्विस रेवेन्यू गाइडेंस 6.5-8.5 फीसदी है जो कमजोर है. ब्रोकरेज ने FY24/25 के लिए रेवेन्यू अनुमान में 1% और मार्जिन अनुमान में 20/30 bps की कटौती की है. जेफरीज ने FY24 रेवेन्यू गाइडेंस 6-8 फीसदी को अनुमान के मुताबिक बताया है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Hcl Technologies Stock Market Investment