scorecardresearch

HDB Financial IPO: HDFC Bank की एनबीएफसी कंपनी लाएगी 5वां बिगेस्ट आईपीओ, सेबी ने दी मंजूरी, साइज 12,500 करोड़ रुपये

Upcoming IPO : एचडीएफसी बैंक की NBFC यूनिट एचडीबी फाइनैं​शियल सर्विसेज को आईपीओ लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी से मंजूरी मिल गई है. एचडीबी का आईपीओ अबतक का सबसे बड़ा एनबीएफसी आईपीओ होगा.

Upcoming IPO : एचडीएफसी बैंक की NBFC यूनिट एचडीबी फाइनैं​शियल सर्विसेज को आईपीओ लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी से मंजूरी मिल गई है. एचडीबी का आईपीओ अबतक का सबसे बड़ा एनबीएफसी आईपीओ होगा.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
JSW Cement IPO, JSW Cement IPO News, JSW Cement IPO Price Band, JSW Cement IPO Size, JSW Cement IPO Important Dates, आईपीओ, जेएसडबल्यू सीमेंट लिमिटेड आईपीओ

New IPO : एचडीबी फाइनेंशियल में एचडीएफसी बैंक की 94.36 फीसदी हिस्सेदारी है. आईपीओ के बाद भी यह बैंक की सहायक यूनिट बनी रहेगी. (Pixabay)

HDB Financial Services IPO : एचडीएफसी बैंक की नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) एचडीबी फाइनैं​शियल सर्विसेज को आईपीओ लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी से मंजूरी मिल गई है. एचडीबी का आईपीओ अबतक का सबसे बड़ा एनबीएफसी आईपीओ होगा. वहीं घरेलू बाजार में अबतक का 5वां सबसे बड़ा आईपीओ होगा.

आईपीओ का साइज

कंपनी के ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के अनुसार आईपीओ का साइज 12,500 करोड़ रुपये होगा, जो देश में अबतक का 5वां सबसे बड़ा आईपीओ होगा. आईपीओ में एचडीएफसी बैंक द्वारा 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है. साथ ही 2,500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू जारी किया जाएगा. 

कहां होगा फंड का इस्तेमाल 

Advertisment

बता दें कि एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की 94.36 फीसदी हिस्सेदारी है. आईपीओ के बाद एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज आगे भी एचडीएफसी बैंक की सहायक यूनिट बनी रहेगी. एचडीबी फाइनें​शियल सर्विसेज अपने आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल अपना टियर-1 पूंजी आधार बढ़ाने और आगामी कैपिटल वर्क की जरूरतें पूरी करने के लिए करेगी. 

HDB फाइनेंशियल सर्विसेज की शुरूआत साल 2007 में हुई थी. कंपनी की मौजूदा नेटवर्थ 13,300 करोड़ रुपए है. एनबीएफसी के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के दिशानिर्देशों के अनुसार 30 सितंबर, 2025 तक शेयर बाजार में लिस्ट होना आवश्यक है. 

6 IPO के लिए सेबी की हरी झंडी

सेबी ने एचडीएफसी बैंक की एनबीएफसी यूनिट एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के अलावा 5 अन्‍य कंपनियों को भी आईपीओ लाने की मंजूरी दी है. इनमें डॉर्फ-केटल केमिकल्स, विक्रम सोलर,  ए-वन स्टील्स इंडिया, शांति गोल्ड इंटरनेशनल और श्रीजी शिपिंग ग्लोबल लिमिटेड शामिल हैं. ये 6 कंपनियां मिलकर 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का फंड जुटाने की योजना बना रही हैं.

डॉर्फ-केटल केमिकल्स के आईपीओ का आकार 5,000 करोड़ रुपये का होगा. इसमें 1,500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्‍यू और 3,500 करोड़ रुपये का ओएफएस शामिल होगा. 

विक्रम सोलर 1,500 करोड़ रुपये के नए शेयरों और 1.74 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश के माध्यम से फंड जुटाएगा. 

ए-वन स्टील्स इंडिया 600 करोड़ के नए शेयरों और 50 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री पेशकश के जरिये फंड  जुटाएगी.

श्रीजी शिपिंग ग्लोबल लिमिटेड के आईपीओ में 2 करोड़ नए इक्विटी शेयर बिक्री के लिए पेश किए जाएंगे, जबकि शांति गोल्ड इंटरनेशनल 1.8 करोड़ इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्‍यू लेकर आएगी.

Nbfc Ipo Hdfc Bank