scorecardresearch

HDB Financial IPO में आज अलॉट होंगे शेयर, अप्‍लाई किया है तो ऐसे चेक करें अपना स्‍टेटस

Share Allotment : एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के आईपीओ के तहत आज सफल निवेशकों को शेयर अलॉट होंगे. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 1.51 गुना ही सब्‍सक्राइब हुआ है, ऐसे में उन्‍हें शेयर अलॉटमेंट के चांस ज्‍यादा हैं.

Share Allotment : एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के आईपीओ के तहत आज सफल निवेशकों को शेयर अलॉट होंगे. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 1.51 गुना ही सब्‍सक्राइब हुआ है, ऐसे में उन्‍हें शेयर अलॉटमेंट के चांस ज्‍यादा हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
JSW Cement IPO, JSW Cement set to list on bse and nse, JSW Cement IPO News, JSW Cement IPO Latest GMP, JSW Cement IPO Size, JSW Cement Outlook, Brokerage on JSW Cement, आईपीओ, जेएसडबल्यू सीमेंट लिमिटेड आईपीओ

HDB Financial IPO : एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज ओवरआल 17.65 गुना सब्‍सक्राइब हुआ है. रिटेल निवेशकों का हिस्‍सा 1.51 गुना भरा है. (Image : Freepik)

HDB Financial Services IPO Share Allotment Check : एचडीएफसी बैंक की सब्सिडियरी कंपनी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के आईपीओ के तहत आज सफल निवेशकों को शेयर अलॉट होंगे. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्‍सर 1.51 गुना ही सब्‍सक्राइब हुआ है, ऐसे में उन्‍हें शेयर अलॉटमेंट के चांस ज्‍यादा हैं. यह आईपीओ ओवरआल 17.65 गुना सब्‍सक्राइब हुआ है. 12,500 करोड़ रुपये का यह मेगा इश्यू इस साल आने वाला अब तक का सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू है. लिस्टिंग BSE और NSE दोनों एक्सचेंजों पर 2 जुलाई को होने की संभावना है.

HDB Financial IPO : सब्‍सक्रिप्‍शन स्‍टेटस

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज ओवरआल 17.65 गुना सब्‍सक्राइब हुआ है. कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्‍सा 6.03 गुना भरा है. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्‍सा 1.51 गुना भरा है तो एनआईआई के लिए रिजर्व हिस्‍सा अबतक 10.65 गुना सब्‍सक्राइब हुआ है. क्‍यूआईबी के लिए रिजर्व हिस्‍सा 58.64 गुना भरा है.

HDB Financial IPO : GMP 

Advertisment

एचडी फाइनेंशियल का अनलिस्‍टेड स्‍टॉक ग्रे मार्केट में 58 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अपर प्राइस बैंड 740 रुपये है. ये संकेत मानें तो स्‍टॉक 798 रुपये पर लिस्‍ट हो सकता है, जो आईपीओ प्राइस से 8 फीसदी अधिक है. 

BSE वेबसाइट के जरिए चेक करें अलॉटमेंट

सबसे पहले BSE की वेबसाइट bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं.

Issue Type’ में ‘Equity’ चुनें.

Issue Name’ की ड्रॉपडाउन लिस्ट से ‘HDB Financial IPO’ सेलेक्ट करें.

अपना Application Number या PAN नंबर दर्ज करें.

कैप्चा को वेरिफाई करें और ‘Search’ पर क्लिक करें.

NSE वेबसाइट पर पता करें अलॉटमेंट स्टेटस

NSE के IPO एप्लीकेशन ट्रैकिंग पेज nseindia.com/invest/check-application-status पर जाएं.

वहां ‘Equity and SME IPO Bid Details’ पर क्लिक करें.

लिस्ट में से ‘HDB FinancialIPOचुनें.

Application Number और PAN जैसी डिटेल्स भरें.

सबमिट करने पर आपको अलॉटमेंट स्टेटस दिखेगा.

रजिस्ट्रार MUFG Intime India की वेबसाइट से चेक करें अलॉटमेंट

MUFG Intime की आधिकारिक वेबसाइट https://in.mpms.mufg.com/Initial_Offer/public-issues.htmlपर जाएं.

HDB FinancialIPO’ को सेलेक्ट करें.

PAN, एप्लीकेशन नंबर, DP ID/Client ID या बैंक अकाउंट नंबर में से कोई एक जानकारी भरें.

फिर ‘Search’ बटन पर क्लिक करके अपना अलॉटमेंट स्टेटस जानें.

HDB Financial