/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/20/MQTbYieIc5HRoxaVBBl4.jpg)
IPO Market Updates : एचडीबी फाइनेंशियल और कल्पतरू का आईपीओ सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग रहे, लेकिन निवेशकों की ओर से इन्हें कुछ खास भाव नहीं मिल रहा है. (Image: Shutterstock)
HDB Financial, Kalpataru, Globe Civil Projects IPO Subscription and GMP News : आईपीओ मार्केट में (IPO Market) जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है. आज इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है, जिसका साइज 200 करोड़ रुपये है. वहीं प्राइमरी मार्केट में पहले से भी 5 आईपीओ खुले हुए हैं. इनमें ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स, कल्पतरू और एलेनबैरी इंडस्ट्रियल का आईपीओ आज बंद हो रहा है. जबकि एचडीबी फाइनेंशियल और संभव स्टील ट्यूब के आईपीओ का आज दूरा दिन है.
इनमें एचडीबी फाइनेंशियल और कल्पतरू का आईपीओ सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग रहे, लेकिन निवेशकों की ओर से इन्हें कुछ खास भाव नहीं मिल रहा है. एचडीबी फाइनेंशियल का आज दूसरा दिन है और अब तक यह 67 फीसदी ही भर पाया है. जबकि कल्पतरू का आज तीसरा दिन है और यह भी अबतक 106 फीसदी ही भरा है. वहीं दूसरी ओर ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट के आईपीओ को करीब 30 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है. जानते हैं आज पूरे दिन आईपीओ मार्केट की हलचल.
पहले से खुले हैं ये आईपीओ
एचडीबी फाइनेंशियल आईपीओ
कल्पतरू आईपीओ
सिविल प्रोजेक्ट्स आईपीओ
एलेनबैरी इंडस्ट्रियल आईपीओ
संभव स्टील ट्यूब आईपीओ
आज खुलने वाला आईपीओ
इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज का आईपीओ निवेश के लिए आज 26 जून को खुला है. इसमें 30 जून 2025 तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 105 रुपये से 111 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज आईपीओ का साइज 200 करोड़ रुपये है. इसमें 160 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू शामिल है, जिसमें कंपनी 1.44 करोड़ नए शेयर जारी करेगी. जबकि 40 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) है, जिसके तहत 36 लाख शेयर बिक्री के लिए रखे गए हैं. इस पर ब्रोकरेज की राय पॉजिटिव है.
- Jun 26, 2025 15:48 IST
IPO Market Live News : कल्पतरू सब्सक्रिप्शन स्टेटस
कल्पतरू लिमिटेड का आईपीओ आज तीसरे दिन दोपहर 3:45 बजे तक 2.25 गुना सब्सक्राइब हुआ है. कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 68 फीसदी भरा है. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 124 फीसदी भरा है, जबकि एनआईआई के लिए रिजर्व हिस्से को 130 फीसदी और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्से को 312 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है.
- Jun 26, 2025 15:46 IST
IPO Market Live News : ग्लोब सिविल सब्सक्रिप्शन स्टेटस
ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स का आईपीओ आज तीसरे दिन दोपहर 3:45 बजे तक करीब 81.50 गुना सब्सक्राइब हुआ है. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 49 गुना भरा है, जबकि एनआईआई के लिए रिजर्व हिस्से को 141 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. वहीं क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्से को 93 गुना सब्सक्रिप्शन मिल गया है.
- Jun 26, 2025 11:18 IST
IPO Market Live News : Steel Tubes GMP
Steel Tubes का अनलिस्टेड स्टॉक 11 रुपये के प्रीमियम पर है, जो अपर प्राइस बैंड 82 रुपये के लिहाज से 13% है.
- Jun 26, 2025 11:18 IST
IPO Market Live News : HDB Financial GMP
HDB Financial का अनलिस्टेड स्टॉक 50 रुपये के प्रीमियम पर है, जो अपर प्राइस बैंड 740 रुपये के लिहाज से 7% है.
- Jun 26, 2025 11:17 IST
IPO Market Live News : Ellenbarrie Industrial Gases GMP
Kalpataru का अनलिस्टेड स्टॉक 20 रुपये के प्रीमियम पर है, जो अपर प्राइस बैंड 400 रुपये के लिहाज से 5% है.
- Jun 26, 2025 11:17 IST
IPO Market Live News : Kalpataru GMP
Kalpataru का अनलिस्टेड स्टॉक 1 रुपये के प्रीमियम पर है, जो अपर प्राइस बैंड 414 रुपये के लिहाज से 1% है.
- Jun 26, 2025 11:16 IST
IPO Market Live News : Globe Civil Projects GMP
Globe Civil Projects का अनलिस्टेड स्टॉक 13 रुपये के प्रीमियम पर है, जो अपर प्राइस बैंड 71 रुपये के लिहाज से 18% है.
- Jun 26, 2025 11:09 IST
IPO Market Live News : Sambhv Steel Tubes सब्सक्रिप्शन स्टेटस
संभव स्टील ट्यूब्स का आईपीओ आज दूसरे दिन सुबह 11 बजे तक सिर्फ 77 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है. कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 67 फीसदी भरा है. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 77 फीसदी भरा है, जबकि एनआईआई के लिए रिजर्व हिस्से को 98 फीसदी और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्से को 61 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है.
- Jun 26, 2025 11:07 IST
IPO Market Live News : HDB Financial सब्सक्रिप्शन स्टेट
एचडीबी फाइनेंशियल का आईपीओ आज दूसरे दिन सुबह 11 बजे तक सिर्फ 47 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है. कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 202 फीसदी भरा है. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 37 फीसदी भरा है, जबकि एनआईआई के लिए रिजर्व हिस्से को 98 फीसदी और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्से को 1 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है.
- Jun 26, 2025 11:06 IST
IPO Market Live News : Ellenbarrie Industrial Gases सब्सक्रिप्शन स्टेटस
एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज का आईपीओ आज तीसरे दिन सुबह 11 बजे तक सिर्फ 60 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 46 फीसदी भरा है, जबकि एनआईआई के लिए रिजर्व हिस्से को 98 फीसदी और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्से को 57 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है.
- Jun 26, 2025 11:04 IST
IPO Market Live News : Kalpataru सब्सक्रिप्शन स्टेटस
कल्पतरू लिमिटेड का आईपीओ आज तीसरे दिन सुबह 11 बजे तक सिर्फ 39 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है. कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 46 फीसदी भरा है. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 83 फीसदी भरा है, जबकि एनआईआई के लिए रिजर्व हिस्से को 53 फीसदी और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्से को 17 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है.
- Jun 26, 2025 11:02 IST
IPO Market Live News : Globe Civil Projects सब्सक्रिप्शन स्टेटस
ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स का आईपीओ आज तीसरे दिन सुबह 11 बजे तक करीब 20 गुना सब्सक्राइब हुआ है. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 21 गुना भरा है, जबकि एनआईआई के लिए रिजर्व हिस्से को 32.50 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. वहीं क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्से को 8.16 गुना सब्सक्रिप्शन मिल गया है.