/financial-express-hindi/media/post_banners/HZAFf2KgafqSkcTJoFZa.jpg)
HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी का मर्जर 1 जुलाई 2023 से प्रभावी हो जाएगा.
HDFC Bank-HDFC Merger: एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी का मर्जर 1 जुलाई 2023 से लागू हो जाएगा. एचडीएफसी समूह के चेयरमैन दीपक पारिख ने ये ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि 13 जुलाई को हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी के शेयर स्टॉक एक्सचेंज से हट जायेंगे और इसके शेयर की ट्रेडिंग एचडीएफसी बैंक के शेयर के रूप में होगी. आरबीआई ने इस मर्जर की प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए अप्रैल में एचडीएफसी बैंक को कुछ नियामकीय राहत दी थी.
एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख ने आज कहा कि नियामकों से मंजूरी मिलने के बाद विलय से जुड़े फैसले पर आगे बढ़ने को लेकर 30 जून को एचडीएफसी और एचडीएफसी के निदेशक मंडलों (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स) की बैठक होगी. पारेख ने कहा कि 30 जून को एचडीएफसी के बोर्ड की आखिरी बैठक होगी.
रिलायंस के बाद सबसे ज्यादा मार्केट कैप होगा
यह भारतीय कॉरपोरेट जगत के अब तक के इतिहास के सबसे बड़े मर्जर में से एक है. नई कंपनी मार्केट कैपिटलाईजेशन के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद देश की दूसरी कंपनी बन जाएगी. यह टीसीएस को पीछे छोड़ देगी. रिलायंस इंडस्ट्रीज 16,83,950 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ पहले स्थान पर है. एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के मार्केट कैप को जोड़ दें तो टीसीएस को पीछे छोड़ 14,45,958 करोड़ रुपये के साथ दूसरे स्थान पर आ जाएगा. इस विलय का असर लाखों ग्राहकों और शेयरहोल्डर्स पर देखने को मिलेगा.
25 शेयर पर 42 नए शेयर
एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी के हर 25 शेयर पर 42 नए शेयर अलोकेट करेगा. मॉर्गेज लेंडर ने कहा कि वह रिकॉर्ड डेट तय करते समय यह सुनिश्चित करेगा कि एचडीएफसी के शेयरों को सस्पेंड किए जाने और 740,000 शेयरहोल्डर्स को एचडीएफसी बैंक के शेयर अलोकेट किए जाने के बीच कोई गैप ना हो.
शेयरों में दिखी तेजी
मर्जर की तारीख का ऐलान होने के बाद एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लिमिटेड दोनों के शेयरों में उछाल देखने को मिला. एचडीएफसी बैंक का शेयर करीब 1.5 फीसदी मजबूत दिख रहा है. एचडीएफसी बैंक बीते 1 साल में 22 फीसदी मजबूत हुआ है. वहीं एचडीएफसी का शेयर भी करीब 1.5 फीसदी मजबूत हुआ है. एचडीएफसी का शेयर में पिछले एक साल में 26 फीसदी मजबूत हुआ है.