scorecardresearch

Stocks in News: HDFC Bank, BEL, Federal Bank समेत आज ये शेयर दिखाएंगे एक्शन, इंट्राडे में रखें नजर

पॉजिटिव ट्रिगर के चलते आज यानी 18 जुलाई 2022 को कुछ शेयर फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

पॉजिटिव ट्रिगर के चलते आज यानी 18 जुलाई 2022 को कुछ शेयर फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks in News: HDFC Bank, BEL, Federal Bank समेत आज ये शेयर दिखाएंगे एक्शन, इंट्राडे में रखें नजर

उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (image: pixabay)

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 18 जुलाई 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में HDFC Bank, Bharat Electronics, Federal Bank, ICICI Prudential Life Insurance Company, Vodafone Idea, L&T Technology Services, Jindal Steel & Power, Just Dial, Oberoi Realty, L&T Technology Services, Nelco, Bank of Maharashtra, Alok Industries, Ganesh Housing Corporation जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से कुछ के तिमाही नतीजे आए हैं तो कुछ के आने जा रहे हैं. वहीं कुछ को फंड रेज करने की. किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए दूसरे फर्म के साथ एग्रीमेंट किया है.

आज Nelco समेत इनके तिमाही नतीजे

आज Nelco समेत कुछ कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनमें Bank of Maharashtra, HeidelbergCement India, Bhansali Engineering Polymers, Alok Industries, Ganesh Housing Corporation, Onward Technologies, Sudal Industries, Tanfac Industries शामिल हैं.

HDFC Bank

Advertisment

HDFC Bank का मुनाफा वित्त वर्ष 2023 की जून तिमाही में सालाना आधार पर 19 फीसदी बढ़कर 9196 करोड़ रुपये रहा है. बैड लोन के लिए प्रोविजंस में कमी आई है. नेट इंटरेसट इनकम में 14 फीसदी ग्रोथ रही और यह 19481.4 करोड़ रुपये रहा है. जबकि लोन ग्रोथ 22.5 फीसदी और डिपॉजिट ग्रोथ 19.2 फीसदी रही.

Bharat Electronics

Bharat Electronics का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 1401 फीसदी बढ़कर 366.33 करोड़ रुपये रहा. Q1 में रेवेन्यू सालाना आधार पर 90.5 फीसदी बढ़कर 3,140.6 करोड़ रुपये हो गया.

Federal Bank

Federal Bank का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 63.5 फीसदी बढ़कर 601 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक को 367 करोड़ का मुनाफा हुआ था.

ICICI Prudential Life Insurance Company

जून 2022 को समाप्त तिमाही में ICICI Prudential को 155.7 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 185.73 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. शुद्ध प्रीमियम आय 4.3 फीसदी बढ़कर 6,884.2 करोड़ रुपये हो गई है.

Vodafone Idea

Vodafone Idea के शेयरधारकों ने इसकी प्रमोटर इकाई, वोडाफोन ग्रुप को 436.21 करोड़ रुपये के इक्विटी आवंटन को मंजूरी दी है. VIL के 99.94 फीसदी शेयरधारकों ने वोडाफोन ग्रुप की फर्म यूरो पैसिफिक सिक्योरिटीज को इक्विटी के आवंटन को मंजूरी दी.

L&T Technology Services

L&T Technology Services का मुनाफा जून तिमाही में 27 फीसदी बढ़कर 274 करोड़ रुपये रहा है. इस दौरान रेवेन्यू 23 फीसदी बढ़कर 1874 करोड़ रुपये हो गया. डॉलर के टर्म में रेवेन्यू 20 फीसदी बढ़कर 239.5 मिलियन डॉलर हो गया. सीसी के टर्म में रेवेन्यू 20 फीसदी बढ़ा.

Bharat Electronics Federal Bank Hdfc Bank Vodafone Idea Stocks In Focus