scorecardresearch

HDFC Bank FY25 Q2 Results: एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 5% बढ़कर 16821 करोड़ हुआ, NII में 10% का इजाफा

HDFC Bank Q2 Results: जुलाई-सितंबर 2024 में एचडीएफसी बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 5 फीसदी बढ़कर 16,821 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल इसी तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट (स्टैंडअलोन) 15,976 करोड़ रुपये था.

HDFC Bank Q2 Results: जुलाई-सितंबर 2024 में एचडीएफसी बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 5 फीसदी बढ़कर 16,821 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल इसी तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट (स्टैंडअलोन) 15,976 करोड़ रुपये था.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
HDFC Bank Q2FY24 results, HDFC Bank net profits rise 51 percent, HDFC Bank first results after merger, HDFC LTD-HDFC Bank Merger, एचडीएफसी बैंक Q2FY24 नतीजे, एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ 51 प्रतिशत बढ़ा, विलय के बाद एचडीएफसी बैंक का पहला परिणाम, एचडीएफसी लिमिटेड-एचडीएफसी बैंक विलय

नेट इंटरेस्ट इनकम में भी हुआ सुधार . (Image: FE File)

HDFC Bank FY25 Q2 Results: एचडीएफसी बैंक ने 30 सितंबर 2024 को खत्म दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर 2024 में एचडीएफसी बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 5 फीसदी बढ़कर 16,821 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल इसी तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट (स्टैंडअलोन) 15,976 करोड़ रुपये था. वहीं बैंक का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 6 फीसदी बढ़कर 17,826 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में यह 16,811 करोड़ रुपये था. सितंबर तिमाही में बैंक का टोटल इनकम 85,500 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 78,406 करोड़ रुपये था.

नेट इंटरेस्ट इनकम में उछाल

शेयर बाजार को प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक ने शनिवार को बताया कि दूसरी तिमाही में उसे ब्याज से आय 74,017 करोड़ रुपये मिली, जो पिछले साल की इसी अवधि में 67,698 करोड़ रुपये थी. बैंक के नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में भी सुधार हुआ है. सितंबर तिमाही में बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम 30,110 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 27,390 करोड़ रुपये था. इस तरह से बैंक के नेट इंटरेस्ट इनकम में 10 फीसदी का इजाफा हुआ है.

Advertisment

Also read : Best FD Rates: सीनियर सिटिजन एफडी पर ये बैंक दे रहे हैं सबसे अधिक ब्याज, निवेश का सही मौका

एसेट्स क्वालिटी में आई गिरावट

हालांकि इस दौरान एसेट्स क्वालिटी में बैंक को थोड़ी गिरावट का सामना करना पड़ा है. सितंबर तिमाही तक कुल नॉन परफार्मिंग एसेंट्स (NPAs) का अनुपात बढ़कर 1.36 फीसदी हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 1.34 फीसदी पर था. इसी तरह नेट NPAs यानी बैड लोन भी बढ़कर 0.41 फीसदी हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 0.35 फीसदी पर था. 

Hdfc Bank HDFC Bank Results