/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/04/s499rit62XD246rP64Em.jpg)
Trending Stocks Today : उतार चढ़ाव वाले बाजार में आज 6 अक्टूबर 2025 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)
Stocks in Focus Today : आज 6 अक्टूबर 2025 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव या निगेटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो पॉजिटिव ट्रिगर वाले इन शेयरों पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की लिस्ट में HDFC Bank, Infosys, Lupin, Force Motors, Vodafone Idea, MOIL, Canara Bank, Bajaj Finance, Yes Bank, PNB, Bank of Baroda, Hindustan Zinc, Kotak Mahindra Bank, UCO Bank, IndusInd Bank, Aditya Birla Lifestyle Brands, Ceigall India, Allcargo Logistics शामिल हैं.
HDFC Bank
बैंक (HDFC Bank) का कुल लोन सितंबर तिमाही में सालाना बेसिस पर 9.9% बढ़कर 27.69 लाख करोड़ रुपये हो गए, जो पिछले साल समान अवधि में 25.19 लाख करोड़ रुपये थे. एवरेज डिपॉजिट 15.1% बढ़कर 27.1 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 23.54 लाख करोड़ रुपये था. CASA जमा 8.5% बढ़कर 8.7 लाख करोड़ रुपये रहा. औसत AUM 9% बढ़कर 27.94 लाख करोड़ रुपये रहा.
Infosys
डिजिटल सर्विस और कंसल्टिंग कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने Telenor Shared Services (TSS) के साथ साझेदारी की है. इस साझेदारी का मकसद HR प्रक्रियाओं को मानकीकृत करना और कर्मचारियों की उत्पादकता व अनुभव को बेहतर बनाना है, जिसके लिए ओरेकल क्लाउड ह्यूमन कैपिटल मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया जाएगा.
Lupin
अमेरिकी दवा नियामक (US FDA) ने ल्यूपिन (Lupin) की Pithampur Unit-2 फैक्ट्री की जांच को “आफिशियल एक्शन इंडीकेटेड” के रूप में वर्गीकृत किया है. कंपनी US FDA के साथ मिलकर अनुपालन से जुड़ी समस्याओं को सुलझाने पर काम कर रही है. यह जांच 8 जुलाई से 17 जुलाई 2025 के बीच हुई थी, जिसमें चार आब्जर्वेशन का जिक्र किया गया.
Force Motors
फोर्स मोटर्स की कुल बिक्री सितंबर में 1.79% बढ़कर 2,610 यूनिट्स रही, जबकि पिछले साल इसी महीने 2,564 यूनिट्स बिकी थीं.
Vodafone Idea
वोडाफोन आइडिया के बोर्ड ने तेजस मेहता को नया मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) नियुक्त किया है. यह नियुक्ति 6 अक्टूबर से प्रभावी होगी, जब मूर्ति GVAS का कार्यकाल समाप्त होगा.
MOIL
एमओआईएल ने सितंबर में अब तक का सबसे ज्यादा उत्पादन, 1.52 लाख टन हासिल किया, जो पिछले साल की तुलना में 3.8% अधिक है. एक्सप्लोरेटरी ड्रिलिंग भी तेजी से बढ़कर 5,314 मीटर तक पहुंची, जो सालाना बेसिस पर 46% ग्रोथ है.
Bajaj Finance
कस्टमर फ्रेंचाइज (ग्राहक आधार) सितंबर तिमाही में बढ़कर 11.06 करोड़ रुपये हो गया, जो पहले 9.21 करोड़ था. सिर्फ इस तिमाही में 41.3 लाख नए ग्राहक जुड़े. नए लोन की संख्या सालाना बेसिस पर 26% बढ़कर 1.217 करोड़ रुपये हो गई. AUM 24% बढ़कर 4.62 लाख करोड़ रुपये हो गया.
Yes Bank
लोन और एडवांस सितंबर तिमाही में सालाना बेसिस पर 6.5% बढ़कर 2.50 लाख करोड़ रुपये हो गए. CASA रेश्यो बढ़कर 33.8% हो गया. कुल डिपॉजिट 7.1% बढ़कर 2.96 लाख करोड़ रुपये हो गया.
PNB
पीएनबी (PNB) का कुल वैश्विक कारोबार सितंबर तिमाही में सालाना बेसिस पर 10.6% बढ़कर 27.87 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 25.20 लाख करोड़ रुपये था. घरेलू कारोबार 10.5% बढ़कर 26.83 लाख करोड़ रुपये रहा. ग्लोबल डिपॉजिट 10.9% बढ़कर 16.17 लाख करोड़ रुपये हो गया.