/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/m37z6X7HB3iLI5bH4MHZ.jpg)
Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 17 अक्टूबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (pixabay)
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 17 अक्टूबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में HDFC Bank, ICICI Securities, Jio Financial Services, CEAT, Delta Corp, TCS, Federal Bank, Grasim Industries, Anant Raj, Infosys, Coal India, HPCL, Kalpataru Projects International, Signature Global, Bank of Maharashtra, REC जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने तिमाही नतीजे जारी किए हैं तो किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.
HDFC Bank
एचडीएफसी बैंक का मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में मुनाफा 16,811 करोड़ रुपये रहा है. मूल कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड में एचडीएफसी बैंक के विलय के बाद जारी पहले नतीजों में बैंक ने एकल आधार पर 15,976 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया. एक साल पहले की समान अवधि में एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 11,162 करोड़ रुपये और एकल मुनाफा 10,606 करोड़ रुपये था. इस दौरान कुल आय बढ़कर 78,406 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 46,181 करोड़ रुपये थी.
ICICI Securities
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 424 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. यह इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही से 41 फीसदी अधिक है. कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 300.4 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 44 फीसदी बढ़कर 1,249 करोड़ रुपये हो गई, जो सितंबर, 2022 को समाप्त तिमाही में 865.63 करोड़ रुपये थी.
Jio Financial Services
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का मुनाफा सितंबर तिमाही में जून तिमाही की तुलना में दोगुना होकर 668.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. पिछली तिमाही में उसे 331.92 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग होकर बाजार में लिस्ट होने के बाद कंपनी का यह पहला वित्तीय परिणाम है. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की आय सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 608.04 करोड़ रुपये रही जो जून तिमाही में 414.13 करोड़ रुपये थी.
CEAT
टायर विनिर्माता सिएट लिमिटेड का सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का मुनाफा कई गुना बढ़कर 207.72 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. सिएट लिमिटेड ने एक साल पहले की समान अवधि में 6.44 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. चालू वित्तवर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 3,053.32 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 2,894.48 करोड़ रुपये थी. कुल खर्च पिछले साल के 2,864.18 करोड़ रुपये की तुलना में घटकर 2,793.41 करोड़ रुपये रह गया.
Delta Corp
ऑनलाइन गेमिंग से जुड़ी कंपनी डेल्टा कॉर्प को जीएसटी से 6,384 करोड़ रुपये के कर भुगतान का नोटिस मिला है. इसके साथ ही कंपनी पर कुल कर मांग बढ़कर 23,000 करोड़ रुपये हो गई है. डेल्टा कॉर्प ने बताया कि डीजीजीआई, कोलकाता ने उसकी अनुषंगी डेल्टाटेक गेमिंग को 13 अक्टूबर को कर मांग का नोटिस भेजा है.
TCS
देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी सेवा प्रदाता टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि आर्थिक प्रतिकूलताओं के बावजूद कंपनी के रेवेन्यू में नए सौदों का अनुपात प्रभावित नहीं हुआ है. टीसीएस के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) एन गणपति सुब्रमण्यम ने न्यूज एजेंसी को बताया कि आर्थिक मुश्किलों से ग्राहक कंपनियों की विवेकाधीन मांग पर प्रतिकूल असर पड़ने से रेवेन्यू ग्रोथ की दर धीमी पड़ी है.
Federal Bank
निजी क्षेत्र के फेडरल बैंक का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में मुनाफा 35.54 फीसदी बढ़कर 953.82 करोड़ रुपये रहा. दक्षिण स्थित बैंक का साल पहले समान अवधि में मुनाफा 703.71 करोड़ रुपये रहा था. फेडरल बैंक ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक की कुल आय पिछले वर्ष की समान अवधि के 4,630.30 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,185.70 करोड़ रुपये हो गई.