scorecardresearch

एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 22% बढ़कर 11,125 करोड़, एसेट क्वालिटी में हुआ सुधार

दूसरी तिमाही में बैंक की नेट इंट्रेस्ट इनकम 19 फीसदी बढ़कर 21,021 करोड़ रुपये हो गई है. साथ ही बैंक की सकल NPA कुल खाते का 1.23 प्रतिशत रही.

दूसरी तिमाही में बैंक की नेट इंट्रेस्ट इनकम 19 फीसदी बढ़कर 21,021 करोड़ रुपये हो गई है. साथ ही बैंक की सकल NPA कुल खाते का 1.23 प्रतिशत रही.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
HDFC Bank, logs, 22.3 pc jump, Q2, net profit, Rs 11,125 cr,

बैंक का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 22.30 प्रतिशत बढ़कर 11,125 करोड़ रुपये हो गया है.

एचडीएफसी बैंक ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही को लेकर अपने नतीजे जारी कर दिया है. इस अवधि में कंपनी का मुनाफा 22.30 फीसदी के इजाफे के साथ 11,125.21 करोड़ रुपये हो गया है. इसके साथ ही बैंक की नेट इंट्रेस्ट इनकम में भी 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. एनपीए के आंकड़ों में भी सुधार हुआ है. HDFC बैंक ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 9,096.19 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.

एनसीएलटी ने शेयरधारकों की बैठक बुलाने को मंजूरी दी, विलय को RBI और SEBI से पहले ही मिल चुकी है हरी झंडी

Advertisment

जुलाई-सितंबर तिमाही में स्टैंडलोन बेसिस पर बैंक का शुद्ध प्रोफिट 20 प्रतिशत से ज्यादा होकर 10,605.78 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले की समान अवधि में उसका एकल शुद्ध लाभ 8,834.31 करोड़ रुपये रहा था, जबकि अप्रैल-जून 2022 की तिमाही में यह 9,196 करोड़ रुपये रहा था.

अमूल ने देश भर में बढ़ाए दूध के दाम, सिर्फ गुजरात में लागू नहीं होंगी बढ़ी हुई कीमतें

बैंक के NPA में आई कमी

इस तिमाही में बैंक की नेट इंट्रेस्ट इनकम 19 फीसदी बढ़कर 21,021 करोड़ रुपये हो गई है. जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में एनआईआई 17,684 करोड़ रुपये थी. बैंक की कुल आय एक साल पहले के 38,754 करोड़ रुपये से बढ़कर 46,182 करोड़ रुपये हो गई. इस दौरान उसका व्यय भी 22,947 करोड़ रुपये से बढ़कर 28,790 करोड़ रुपये हो गया. दूसरी तिमाही में बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (NPA) कुल खाते का 1.23 प्रतिशत रहीं जबकि एक साल पहले की दूसरी तिमाही में यह 1.35 प्रतिशत रही थी. अप्रैल-जून 2022 की तिमाही में सकल एनपीए 1.28 प्रतिशत पर था. इस तिमाही में डोमेस्टिक रिटेल लोन 21.4 प्रतिशत की रफ्तार के साथ बढ़ा है, जबकि कमर्शियल और रूरल बैंकिंग में 31.3 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली. कॉर्पोरेट और दूसरे अन्य बड़े लोन के सेग्मेंट में 2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.

Hdfc Bank Bse Sensex Nifty Net Profit