/financial-express-hindi/media/post_banners/RvRwfDBenqAUQ8hlVrV1.jpg)
Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 6 मार्च 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में HDFC, Bank of Baroda, Kotak Mahindra Bank, Maruti Suzuki, HAL, Force Motors, Kansai Nerolac Paints, Power Grid Corporation of India, Satin Creditcare Network, Mahanagar Gas, Texmaco Infrastructure & Holdings, Info Edge India, Cressanda Solutions जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में निवेश आया है तो वहीं कुछ में स्टेक सेल देखने को मिला है.
HDFC
नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने एचडीएफसी प्रॉपर्टी वेंचर्स और एचडीएफसी वेंचर कैपिटल के एचडीएफसी कैपिटल एडवाइजर्स, एचडीएफसी की सहायक कंपनी के साथ विलय को मंजूरी दे दी है.
Bank of Baroda
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने अपने हाउसिंग लोन पर ब्याज की दर में 0.40 फीसदी की कटौती करते हुए इसे 8.5 फीसदी कर दिया है. इसके साथ ही बैंक ने एमएसएमई लोन पर ब्याज की दरों को भी घटा दिया है. बैंक एमएसएमई लोन पर अब 8.4 फीसदी की दर से ब्याज लेगा. बीओबी ने एक बयान में कहा कि ब्याज दरों में किए गए दोनों बदलाव 5 मार्च, 2023 से 31 मार्च, 2023 तक ही प्रभावी रहेंगे.
Kotak Mahindra Bank
निजी क्षेत्र के बैंक कोटक महिंद्रा बैंक 500 करोड़ से 1,500 करोड़ रुपये तक के कारोबार वाली मध्यम आकार की कंपनियों के लिए एक अलग सेग्मेंट बनाने की योजना बना रहा है. बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बैंक ज्यादा मार्जिन वाले ढांचागत वित्त पर ध्यान केंद्रित करने के लिए तत्पर है. इस दिशा में मध्यम आकार वाली कंपनियों पर खास ध्यान देने की तैयारी है. दरअसल मध्य आकार वाली कंपनियों के बाजार में बड़ा अवसर मौजूद है.
Maruti Suzuki
देश की अग्रणी ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) का मानना है कि सेमीकंडक्टर की किल्लत अगली कुछ तिमाहियों तक बनी रह सकती है, जिससे कुछ खास मॉडल की आपूर्ति में देरी और बढ़ जाएगी. एमएसई के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (सेल्स एंड मार्केटिंग) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि सेमीकंडक्टर की आपूर्ति अब भी एक समस्या बनी हुई है. पिछली तिमाही में सेमीकंडक्टर की वजह से 46,000 यूनिट का नुकसान उठाना पड़ा था.
HAL
राज्य के स्वामित्व वाली एयरोस्पेस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स को ITAT, बैंगलोर के निर्देश के अनुसार निर्धारण वर्ष 2012-13 के लिए IT के ज्वॉइंट कमिश्नर के कार्यालय से आयकर रिफंड आदेश प्राप्त हुआ है. ITAT पूंजीगत व्यय के रूप में 725.98 करोड़ रुपये के R&D व्यय की अनुमति देता है, जिसके परिणामस्वरूप 570.05 करोड़ रुपये का रिफंड मिलता है. इस रिफंड में 163.68 करोड़ रुपए का ब्याज शामिल है.
Force Motors
फोर्स मोटर्स की घरेलू बिक्री 9 फीसदी MoM बढ़कर 2,236 वाहन हो गई, लेकिन निर्यात 45 फीसदी घटकर 221 यूनिट हो गया. कंपनी ने फरवरी 2023 के लिए 2,259 वाहनों के उत्पादन की घोषणा की, जो पिछले महीने के 2,413 वाहनों की तुलना में 6.4 फीसदी कम है. घरेलू बिक्री 9 फीसदी MoM से बढ़कर 2,236 वाहन हो गई, लेकिन इसी अवधि में निर्यात 45 फीसदी गिरकर 221 वाहन हो गया. कंपनी कमर्शियल व्हीकल, यूटिलिटी व्हीकल और ट्रैक्टर बनाती है.