scorecardresearch

Stocks to Watch : खबरों के दम पर आज HDFC Bank, PNB, Maruti, RIL, BHEL समेत इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन, रखें नजर

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Hindustan Petroleum, Amber Enterprises India, Natco Pharma, short term stocks idea, axis securities short term picks

Trending Stocks Today : उतार चढ़ाव वाले बाजार में आज 3 अप्रैल 2025 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Image : Pixabay)

Stocks in Focus Today : आज यानी 3 अप्रैल 2025 को बजट डे पर कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में HDFC Bank, PNB, Maruti Suzuki, RIL, Fortis Healthcare, Hindustan Zinc, Bharat Electronics, Lupin, Kirloskar Oil Engines, Elpro International, Interarch Building Products, VVIP Infratech, Mahindra Lifespace, GE Power India, PNB Housing Finance, Caplin Point Laboratories, ASK Automotive, Tata Communications, Chennai Petroleum Corporation, Hindustan Copper, Bajaj Healthcare जैसे शेयर शामिल हैं. 

HDFC Bank

मार्केट रेगुलेटर सेबी ने एचडीएफसी बैंक को रेगुलेटरी दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने को लेकर चेतावनी पत्र जारी किया है. एचडीएफसी बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में यह जानकारी दी है. बैंक ने कहा कि लेटर में जिन बातों का जिक्र है, उन खामियों को दूर करने के लिए वह जरूरी कदम उठाएगा. इससे पहले, सेबी ने दिसंबर, 2024 में मर्चेंट बैंकिंग गतिविधि से संबंधित रेगुलेटरी नॉन-कम्‍प्‍लाएंसेज के लिए एचडीएफसी बैंक को एक प्रशासनिक चेतावनी पत्र जारी किया था. 

Advertisment

PNB

सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ने मार्च तिमाही में 13.6 फीसदी की लोन ग्रोथ दर्ज की है. इस दौरान बैंक का लोन बढ़कर 11.17 लाख करोड़ रुपये हो गया है. 31 मार्च, 2024 के अंत में उसका कुल एडवांस  9.83 लाख करोड़ रुपये था. पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के अंत में बैंक की कुल डिपॉजिट 13.69 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले 14.3 फीसदी बढ़कर 15.65 लाख करोड़ रुपये हो गई है. बैंक का कुल कारोबार 31 मार्च, 2024 के अंत में 23.53 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 14 फीसदी बढ़कर 26.83 लाख करोड़ रुपये हो गया. 

Maruti Suzuki

मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) 8 अप्रैल से अपने अलग अलग मॉडल की कीमतों में 2,500-62,000 रुपये तक की बढ़ोतरी करेगी. कंपनी ने कच्चे माल की बढ़ती लागत, परिचालन व्यय, रेगुलेटरी बदलाव और नई विशेषताएं जोड़े जाने के कारण कार की कीमतों में बढ़ोतरी की योजना बनाई गई है. 

RIL

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा है कि वह आंध्र प्रदेश में 500 ‘कॉम्प्रेस्ड बायोगैस’ संयंत्र स्थापित करने में 65,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. ‘यह परियोजना 139 करोड़ रुपये के पूंजी निवेश के साथ विकसित की जा रही है. यह आंध्र प्रदेश के लिए 65,000 करोड़ रुपये के कुल पूंजी व्यय से 500 संयंत्र लगाने की दिशा में पहला संयंत्र है. 

Fortis Healthcare

फोर्टिस हेल्थकेयर ने कहा कि उसने 200 करोड़ रुपये की बोली लगाकर नीलामी के जरिये फोर्टिस ट्रेडमार्क हासिल किया है. अस्पताल चलाने वाली कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने 29 अक्टूबर, 2024 के आदेश के जरिये सार्वजनिक नीलामी के माध्यम से ‘फोर्टिस’ ट्रेडमार्क और संबद्ध चिह्नों की बिक्री का आदेश दिया था. यह आदेश उच्चतम न्यायालय के 22 सितंबर, 2022 के फैसले के अनुसार था. 

Hindustan Zinc 

माइन्‍ड मेटल का उत्पादन सालाना बेसिस पर 4% बढ़कर 3.1 लाख टन हो गया, जो पहले 2.99 लाख टन था. बिक्री योग्य मेटल का उत्पादन 1% घटकर 2.7 लाख टन हो गया, जो पहले 2.73 लाख टन था. रिफाइंड जिंक उत्पादन 3% घटकर 2.14 लाख टन हो गया. जबकि रिफाइंड लेड उत्पादन 6% बढ़कर 56,000 टन हो गया, जो पहले 53,000 टन था.

Bharat Electronics

कंपनी ने आकाश मिसाइल सिस्‍टम के लिए मेंटिनेंस सर्विसेज प्रदान करने हेतु भारतीय वायु सेना के साथ 593.22 करोड़ रुपये मूल्य के कांट्रैक्‍ट पर हस्ताक्षर किए हैं. यह सिस्‍टम कंपनी द्वारा सप्‍लाई की गई थी.

Lupin

कंपनी की सहायक कंपनी ल्यूपिन हेल्थकेयर (यूके) ने एक निर्णायक समझौता किया है और 12.3 मिलियन पाउंड में रेनासाइंस फार्मा, यूनाइटेड किंगडम की सम्पूर्ण शेयर पूंजी का अधिग्रहण कर लिया है.

stocks to watch stocks in news Stocks in Focus Today Stocks In Focus