scorecardresearch

Stocks in News: HDFC Bank, PNB, SBI, PB Fintech जैसे शेयरों में रहेगी हलचल, इंट्राडे में दे सकते हैं हाई रिटर्न

Stocks in Focus: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 22 सितंबर 2022 को फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 22 सितंबर 2022 को फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks in News: HDFC Bank, PNB, SBI, PB Fintech जैसे शेयरों में रहेगी हलचल, इंट्राडे में दे सकते हैं हाई रिटर्न

Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 22 सितंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में IDBI Bank, HDFC Bank, PNB, SBI, PB Fintech, Ashoka Buildcon, Jindal Steel & Power, Dodla Dairy, REC, KPI Green Energy, Heritage Foods, Triveni Turbine, Future Enterprises, Spandana Sphoorty Financial, Kirloskar Oil Engines जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से कुछ ने बिजनेस बढ़ाने के जिए डेवलपमेंट किया है तो किसी में मैनेजमेंट लेवल पर क्लेरिटी आई है. अन्य में भी पॉजिटिव डेवलपमेंट हुआ है.

IDBI Bank

IDBI Bank ने एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी एजेस इंश्योरेंस इंटरनेशनल एनवी को पार्टनर को बेच दी. मई 2022 में, बैंक ने एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में 20 करोड़ इक्विटी शेयरों की अपनी पूरी हिस्सेदारी एजेस इंश्योरेंस इंटरनेशनल एनवी को बेचने के लिए एक शेयर खरीद समझौता किया था. इस बिक्री के साथ, एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में आईडीबीआई बैंक की हिस्सेदारी अब शून्य हो गई है.

Advertisment

HDFC Bank

HDFC Bank ने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, नए ग्राहक अधिग्रहण और लागत कम करने के लिए लंदन स्टॉक एक्सचेंज समूह के Refinitiv के साथ लॉन्‍ग टर्म पार्टनरशिप किया है.

Punjab National Bank

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने निजी प्लेसमेंट के आधार पर 8.3 फीसदी सालाना की कूपन दर पर बेसल III अनुरूप अतिरिक्त टियर -1 बॉन्ड जारी कर 658 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

State Bank of India

सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक ने कहा कि उसने 7.57 फीसदी की कूपन दर पर बाॉन्‍ड जारी कर 4,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. बेसल III के अनुरूप टियर II बॉन्‍ड जारी करके फंड जुटाया गया है. इस इश्यू ने 9,647 करोड़ रुपये की बोलियों को अट्रैक्‍ट किया, जिसे 2,000 करोड़ रुपये के बेस इश्यू के मुकाबले लगभग 5 गुना अधिक सब्सक्राइब किया गया था.

PB Fintech

नए जमाने की फिनटेक कंपनी पॉलिसीबाजार इंश्योरेंस ब्रोकर्स में 650 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. एक अन्य सहायक कंपनी पैसाबाजार मार्केटिंग एंड कंसल्टिंग में भी 250 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.

Ashoka Buildcon

कंपनी को दक्षिण पश्चिम रेलवे से नई बीजी लाइन के निर्माण का ठेका मिला है. इसमें इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) मोड पर विद्युत और दूरसंचार कार्य शामिल हैं. परियोजना के लिए स्वीकृत बोली परियोजना लागत 258.12 करोड़ रुपये है.

Jindal Steel & Power

कंपनी ने स्वतंत्र निदेशक की श्रेणी में रोहित कुमार को अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया है.

Dodla Dairy

भारत बायो टेक इंटरनेशनल ने 525 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से कंपनी में 20,26,434 इक्विटी शेयर या 3.4 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है. हालांकि, निवेशक टीपीजी डोडला डेयरी होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड ने उसी कीमत पर 18,31,434 इक्विटी शेयर बेचे.

Stocks In Focus