/financial-express-hindi/media/media_files/DwTYDG4TGbWorsjJlwYC.jpg)
HDFC Bank GNPA: बैंक का ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स दिसंबर तिमाही में 1.26 फीसदी रही जो एक साल पहले की समान तिमाही में 1.23 फीसदी था. (File Image)
HDFC Bank Results Update: निजी क्षेत्र में देश के सबसे बड़े लेंडर एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के लिए फाइनेंशियल ईयर 2024 की दिसंबर तिमाही मजबूत (HDFC Bank Results) रही है. इस दौरान बैंक का मुनाफा (HDFC Bank Profit) सालाना बेसिस पर करीब 34 फीसदी बढ़कर 16,372 करोड़ रहा है. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक का मुनाफा 12259 करोड़ रहा था. हालांकि इस दौरान बैंक की एसेट क्वालिटी लगभग स्थिर रही है. जबकि नेट इंटरेस्ट इनकम भी सालाना आधार पर 24 फीसदी बढ़ गया है.
NII बढ़कर 28,470 करोड़
दिसंबर तिमाही में HDFC Bank की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना आधार पर 24 फीसदी बढ़कर 28,470 करोड़ रही है. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 22,990 करोड़ रुपये रही थी. तिमाही बेसिस पर नेट प्रॉफिट में 2.5 फीसदी और नेट इंटरेस्ट इनकम में 4 फीसदी का इजाफा हुआ है. वहीं बैंक का प्रोविजंस दिसंबर तिमाही में सालाना बेसिस पर 2806 करोड़ से बढ़कर 4217 करोड़ हो गया है. पिछली तिमाही में यह 2904 करोड़ था.
NPA में मामूली बढ़त
HDFC Bank का ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (GNPA) दिसंबर तिमाही में 1.26 फीसदी रही जो एक साल पहले की समान तिमाही में 1.23 फीसदी था. जबकि नेट एनपीए (NNPA) दिसंबर तिमाही में घटकर 0.31 फीसदी रह गया जो एक साल पहले की समान तिमाही में 0.33 फीसदी था. वहीं पिछली तिमाही में यह 0.35 फीसदी था.
कुल डिपॉजिट 27.7 फीसदी बढ़ा
अक्टूबर-दिसंबर FY24 तिमाही में, बैंक का कुल डिपॉजिट 27.7 फीसदी बढ़कर 28.47 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 22.29 लाख करोड़ रुपये था. करंट अकाउंट और सेविंग्स अकाउंट डिपॉजिट में 9.5 फीसदी की ग्रोथ हुई. सेविंग्स अकाउंट डिपॉजिट 5.79 लाख करोड़ रुपये और करंट अकाउंट डिपॉजिट 2.58 लाख करोड़ रुपये रहा है.
एडवांस में 62.4 फीसदी ग्रोथ
लेंडर का कुल एडवांस 62.4 फीसदी बढ़कर 24.69 लाख करोड़ रुपये हो गया. बैंक के घरेलू रिटेल लोन में 111 फीसदी ग्रोथ हुई. बैंक के कमर्शियल और रूरल लोन में 31.4 फीसदी की ग्रोथ हुई. कॉर्पोरेट और होलसेल लोन (ईएचडीएफसी लिमिटेड के लगभग 98,900 करोड़ रुपये के नॉन-इनडिविजुल लोन को छोड़कर) में 11.2 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है.