scorecardresearch

2018-19 के Q4 में एचडीएफसी बैंक का मुनाफा बढ़ा, डिविडेंड का भी एलान

एचडीएफसी बैंक का तिमाही मुनाफा उम्मीदों के अनुरुप ही रहा.

एचडीएफसी बैंक का तिमाही मुनाफा उम्मीदों के अनुरुप ही रहा.

author-image
Bloomberg
New Update
hdfc, hdfc profit, hdfc bank, hdfc bank profit, hdfc bank dividend, hdfc dividend, hdfc npa assets, hdfc bank npa assets, hdfc bank npa ratio

15 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का एलान

hdfc, hdfc profit, hdfc bank, hdfc bank profit, hdfc bank dividend, hdfc dividend, hdfc npa assets, hdfc bank npa assets, hdfc bank npa ratio 15 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का एलान

एचडीएफसी बैंक का तिमाही मुनाफा उम्मीदों के अनुरुप ही रहा. स्टेबल एसेट क्वालिटी और बैड लोन्स के लिए लोवर प्राविजनिंग के चलते एचडीएफसी बैंक का तिमाही परिणाम एनालिस्ट के अनुमान के मुताबिक ही आए हैं. पिछले वित्त वर्ष 2018-19 की अंतिम तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 23 फीसदी बढ़कर 5885 करोड़ रुपये पहुंच गया. बैंक ने यह जानकारी स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में दी है. इससे पहले विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया था कि HDFC Bank को जनवरी-मार्च 2019 तिमाही में 5715 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हो सकता है. इसके अलावा ब्याज से हुई नेट इनकम में 23 फीसदी का उछाल आया है. इससे पहले 12465 करोड़ रुपये की ब्याज से आय का अनुमान लगाया गया था लेकिन अंतिम परिणाम में यह 13090 करोड़ रुपये पाया गया. बैड लोन्स के प्राविजन्स में 14.5 फीसदी की गिरावट आई है.

HDFC Bank के एनपीए एसेट्स में कमी

एचडीएफसी बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक उसका ग्रास एनपीए रेशियो अक्टूबर-दिसंबर 2018 तिमाही में 1.38 फीसदी की तुलना में जनवरी-मार्च 2019 तिमाही में घटकर 1.36 फीसदी हो गया. इसके अलावा जनवरी-मार्च 2019 तिमाही में नेट एनपीए रेशियो भी उसकी पिछली तिमाही में 0.42 फीसदी की तुलना में घटकर 0.39 फीसदी

Advertisment

15 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का एलान

बैंक के बोर्ड ने पिछले वित्त वर्ष के लिए 15 रुपये प्रति शेयर लाभांश देने की घोषणा की है. इसके अलावा बोर्ड ने यह भी निर्णय लिया है कि वह लक्जमबर्ग स्टॉक एक्सचेंज पर बैंक के 22 ग्लोबल डिपॉजिटरी रिसीट्स (जीडीआर) को डिलीस्ट करेगी और खत्म करेगी. इसकी मुख्य वजह यह है कि इनकी ट्रेडिंग बहुत कम हो रही है.