/financial-express-hindi/media/post_banners/hhaISgwebWqU2Qn62yaS.jpg)
15 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का एलान
15 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का एलानएचडीएफसी बैंक का तिमाही मुनाफा उम्मीदों के अनुरुप ही रहा. स्टेबल एसेट क्वालिटी और बैड लोन्स के लिए लोवर प्राविजनिंग के चलते एचडीएफसी बैंक का तिमाही परिणाम एनालिस्ट के अनुमान के मुताबिक ही आए हैं. पिछले वित्त वर्ष 2018-19 की अंतिम तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 23 फीसदी बढ़कर 5885 करोड़ रुपये पहुंच गया. बैंक ने यह जानकारी स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में दी है. इससे पहले विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया था कि HDFC Bank को जनवरी-मार्च 2019 तिमाही में 5715 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हो सकता है. इसके अलावा ब्याज से हुई नेट इनकम में 23 फीसदी का उछाल आया है. इससे पहले 12465 करोड़ रुपये की ब्याज से आय का अनुमान लगाया गया था लेकिन अंतिम परिणाम में यह 13090 करोड़ रुपये पाया गया. बैड लोन्स के प्राविजन्स में 14.5 फीसदी की गिरावट आई है.
HDFC Bank के एनपीए एसेट्स में कमी
एचडीएफसी बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक उसका ग्रास एनपीए रेशियो अक्टूबर-दिसंबर 2018 तिमाही में 1.38 फीसदी की तुलना में जनवरी-मार्च 2019 तिमाही में घटकर 1.36 फीसदी हो गया. इसके अलावा जनवरी-मार्च 2019 तिमाही में नेट एनपीए रेशियो भी उसकी पिछली तिमाही में 0.42 फीसदी की तुलना में घटकर 0.39 फीसदी
15 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का एलान
बैंक के बोर्ड ने पिछले वित्त वर्ष के लिए 15 रुपये प्रति शेयर लाभांश देने की घोषणा की है. इसके अलावा बोर्ड ने यह भी निर्णय लिया है कि वह लक्जमबर्ग स्टॉक एक्सचेंज पर बैंक के 22 ग्लोबल डिपॉजिटरी रिसीट्स (जीडीआर) को डिलीस्ट करेगी और खत्म करेगी. इसकी मुख्य वजह यह है कि इनकी ट्रेडिंग बहुत कम हो रही है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us