scorecardresearch

HDFC Bank Q1 Results: एचडीएफसी बैंक के लिए बेहतर रही जून तिमाही, मुनाफे में उछाल और एनपीए में गिरावट

HDFC Bank Results: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक एचडीएफसी बैंक के लिए चालू वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही बेहतर रही.

HDFC Bank Results: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक एचडीएफसी बैंक के लिए चालू वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही बेहतर रही.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
HDFC Bank q1 Results bank standalone profit rises good quarter for bank in this fy2023

एचडीएफसी बैंक ने एक साल में 725 नए ब्रांच खोले और 29038 नए कर्मियों को काम पर रखा. इनमें 36 ब्रांच जून तिमाही में खुले और 10932 कर्मियों को बैंक ने अप्रैल-जून 2022 तिमाही में काम पर रखा. (Image- Reuters)

HDFC Bank Q1 Results: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के लिए चालू वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही बेहतर रही. बैंक का स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट 19 फीसदी बढ़ गया. शेयर बाजारों को बैंक ने आज जून 2022 तिमाही के अनऑडिटेड फाइनेंशियल रिजल्ट्स को दाखिल किया है. नतीजे के मुताबिक जून 2022 तिमाही में बैंक को ब्याज से नेट इनकम समेत कुल 25869.6 करोड़ रुपये का टोटल रेवेन्यू हासिल हुआ.

Vodafone-Idea News: वोडाफोन-आइडिया के 436 करोड़ के शेयर मिलेंगे वोडाफोन को, शेयरधारकों ने दी मंजूरी

HDFC Bank के स्टैंडएलोन रिजल्ट्स की खास बातें

Advertisment
  • बैंक का कोर नेट रेवेन्यू जून तिमाही में सालाना आधार पर 19.8 फीसदी बढ़कर 27181.4 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि ब्याज आय समेत अन्य आय को मिलकर कुल रेवेन्यू 25869.6 करोड़ रुपये रहा.
  • ब्याज से होने वाली आय में 14.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. एडवांसेज में 22.50 फीसदी, डिपॉजिट्स में 19.2 फीसदी और टोटल बैलेंस शीट में 20.3 फीसदी की ग्रोथ के दम पर बैंक को ब्याज से जून 2022 तिमाही में 19481.4 करोड़ रुपये की नेट इनकम हुई.
  • बैंक ने एक साल में 725 नए ब्रांच खोले और 29038 नए कर्मियों को काम पर रखा. इनमें 36 ब्रांच जून तिमाही में खुले और 10932 कर्मियों को बैंक ने अप्रैल-जून 2022 तिमाही में काम पर रखा.
  • जून तिमाही में प्रोविजंस एंड कांटिजेंसीज 3187.7 करोड़ रुपये था जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 4830.8 करोड़ रुपये पर था.
  • एसेट क्वालिटी की बात करें तो ग्रॉस एनपीए जून 2022 तिमाही में ग्रॉस एडवांसेज का 1.28 फीसदी रहा. पिछले साल की जून 2021 तिमाही में यह आंकड़ा 1.28 फीसदी था. इस एनपीए में मौसमी कृषि क्षेत्र का एनपीए शामिल नहीं है.

Stock Tips: इस आईटी शेयर में निवेश कर 32% मुनाफे का गोल्डेन चांस, भारी डिस्काउंट पर शामिल करें पोर्टफोलियो में

कंसालिडेटेड रिजल्ट की खास बातें

बैंक की सब्सिडियरीज एचडीएफसी सिक्योरिटीज और एचडीएफसी फाइनेंशियल सर्विसेज को भी मिला दिया जाए तो बैंक का कंसालिडेटेड रेवेन्यू जून 2022 तिमाही में सालाना आधार पर 64733 करोड़ रुपये से बढ़कर 66,342 करोड़ रुपये हो गया. कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट 20.9 फीसदी बढ़कर 9579 करोड़ रुपये हो गया.

नतीजे से पहले बैंक के शेयरों में उछाल

आज शनिवार एचडीएफसी बैंक के वित्तीय नतीजे आने से एक कारोबारी दिन पहले इसके शेयरों में खरीदारी का रुझान दिय़ा. इसके शेयर करीब एक फीसदी की तेजी के साथ बीएसई पर शुक्रवार को 1363.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. हालांकि अभी भी यह 18 अक्टूबर 2021 को 52 हफ्ते के रिकॉर्ड लेवल 1724.30 रुपये से करीब 21 फीसदी डिस्काउंट पर है.

Hdfc Bank Bse