scorecardresearch

HDFC Bank Q1 Results: एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 35% बढ़कर 16,174 करोड़ हुआ, तिमाही आधार पर नेट प्रॉफिट 2% घटा

जून तिमाही में एचडीएफसी बैंक का स्टैंडलोन नेट प्रॉफिट (standalone net profit) 35 फीसदी बढ़कर 16,174 करोड़ रुपये हो गया. जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक का यह आंकड़ा 11,951 करोड़ रहा था.

जून तिमाही में एचडीएफसी बैंक का स्टैंडलोन नेट प्रॉफिट (standalone net profit) 35 फीसदी बढ़कर 16,174 करोड़ रुपये हो गया. जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक का यह आंकड़ा 11,951 करोड़ रहा था.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
HDFC Bank Share Price

तिमाही आधार पर का एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 2 फीसदी घटा. FY24 की मार्च तिमाही में बैंक का प्रॉफिट 16,511 करोड़ था जबकि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह घटकर 16,174 करोड़ हो गया.

HDFC Bank FY25 Q1 Results: एचडीएफसी बैंक ने 30 जून को खत्म तिमाही के नतीजे शनिवार को जारी किए. चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में एचडीएफसी बैंक का स्टैंडलोन नेट प्रॉफिट (standalone net profit) 35 फीसदी बढ़कर 16,174 करोड़ रुपये हो गया. जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक का यह आंकड़ा 11,951 करोड़ रहा था. हालांकि तिमाही आधार पर बैंक का मुनाफा 2 फीसदी घटा है. पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक का मुनाफा 116,511 करोड़ रुपये था.

HDFC Bank के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 33.17% हुआ इजाफा

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक की ओर से बताया गया कि जून तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट (consolidated net profit) 33.17 फीसदी बढ़कर 16,474.85 करोड़ रुपये हो गया. जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 12,370 करोड़ रुपये था. 

Advertisment

जून तिमाही में बैंक की कुल आमदनी  बढ़कर 83,701 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 57,816 करोड़ रुपये थी.

Also read : Car Loan: पर्सनल लोन या ऑटो लोन, कार खरीदने के लिए बेहतर विकल्प कौन? खासियत देखकर करें फैसला

नेट इंटरेस्ट इनकम बढ़ा

एचडीएफसी बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 26.4 फीसदी बढ़कर 29,840 करोड़ रुपये हो गई. जबकि पिछले साल इसी तिमाही में 23,600 करोड़ रुपये थी. कुल एसेट्स पर कोर इंटरेस्ट मार्जिन 3.47 फीसदी और इंटरेस्ट अर्निंग एसेट्स पर 3.66% था. अप्रैल-जून तिमाही में बैंक की प्रॉविजन (Provisions) और कॉन्टींजेंसीज (contingencies) घटकर 2,602 करोड़ रुपये रह गई है, जो एक साल पहले 2,860 करोड़ रुपये थी.

Also read : Credit Card: क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं लेकिन नहीं है इनकम का सबूत, इन तरीकों से आपका काम हो सकता है आसान

एनपीए में भी हुआ इजाफा

जून तिमाही में HDFC बैंक का ग्रॉस एनपीएस (Gross NPA) बढ़कर 1.33 फीसदी पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1.17 फीसदी था. तिमाही आधार पर भी ग्रॉस एनपीएस में बढ़ोतरी हुई है. पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीएस 1.24 फीसदी था. इसी तरह पहली तिमाही में बैंक का नेट-एनपीए (Net NPA) बढ़कर 0.39 फीसदी पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 0.30 फीसदी था. इसके अलावा तिमाही आधार पर भी बैंक के नेट-एनपीए में इजाफा हुआ है. FY24 की मार्च तिमाही में यह 0.33 फीसदी था.

HDFC Bank Results