/financial-express-hindi/media/post_banners/keYVFBQ4yOUQsS7l7WNB.jpg)
HDFC Bank Q2 results: एचडीएफसी बैंक ने एचडीएफसी लिमिटेड के विलय के बाद पहली बार अपने वित्तीय नतीजे जारी किए हैं. (File Photo : Reuters)
HDFC Bank Q2FY24 Results, first earnings after merger: एचडीएफसी बैंक ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान अपने नेट प्रॉफिट में 51.1 फीसदी का जबरदस्त उछाल दर्ज किया है. एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के विलय के बाद बैंक ने पहली बार अपने वित्तीय नतीजे जारी किए हैं. मर्जर के बाद एचडीएफसी बैंक का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट जुलाई से सितंबर 2023 के दौरान 16,811 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में HDFC लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक का नेट प्रॉफिट मिलाकर 11,162 करोड़ रुपये रहा था. मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में HDFC बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 15,976 करोड़ रुपये रहा है. पिछले साल की समान अवधि में विलय किए जा चुके दोनों वित्तीय संस्थानों का सम्मिलित नेट प्रॉफिट स्टैंडअलोन आधार पर 10,606 करोड़ रुपये रहा था. हालांकि इसी अवधि के दौरान बैंक के नेट इंटरेस्ट मार्जिन में गिरावट देखने को मिली है.
कन्सॉलिडेटेड नेट रेवेन्यू और टोटल इनकम में भी इजाफा
जुलाई से सितंबर 2023 के दौरान HDFC बैंक की टोटल इनकम बढ़कर 78,406 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 46,181 करोड़ रुपये रही थी. 30 सितंबर 2023 को खत्म तिमाही के दौरान HDFC बैंक की कन्सॉलिडेटेड नेट रेवेन्यू 114.8 फीसदी बढ़कर 66,317 करोड़ रुपये हो गई. पिछले साल की समान अवधि के दौरान बैंक की कन्सॉलिडेटेड नेट रेवेन्यू 30,871 करोड़ रुपये रही थी. सितंबर तिमाही के दौरान एचडीएफसी बैंक की स्टैंडअलोन नेट रेवेन्यू में 33.1 फीसदी का इजाफा देखने को मिला और यह बढ़कर 38,093 करोड़ रुपये हो गई. पिछले साल की इसी तिमाही के दौरान बैंक की स्टैंडअलोन नेट रेवेन्यू का आंकड़ा 28,617 करोड़ रुपये पर था. चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही यानी 30 सितंबर 2023 को खत्म छह महीनों के दौरान बैंक का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट (consolidated profit after tax) बढ़कर 29,182 करोड़ रुपये हो गया. यह पिछले साल की पहली छमाही के मुकाबले 40.9 फीसदी अधिक है.
Also read : NBFC देते हैं बैंक एफडी से ज्यादा रिटर्न, लेकिन क्या आपको करना चाहिए निवेश?
नेट इंटरेस्ट इनकम, कुल डिपॉजिट भी बढ़े
30 सितंबर 2023 को खत्म तिमाही के दौरान एचडीएफसी बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 30.3 फीसदी बढ़कर 27,385 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 21,021 करोड़ रुपये रही थी. मर्जर के बाद एचडीएफसी बैंक के टोटल डिपॉजिट में अच्छा-खासा इजाफा हुआ है. 30 सितंबर 2023 को एचडीएफसी बैंक के कुल डिपॉजिट का आंकड़ा 21,72,858 करोड़ रुपये था, जो पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में करीब 1.1 लाख करोड़ रुपये अधिक है. सालाना आधार पर यह वृद्धि करीब 29.8 फीसदी रही है. इसी तिमाही के दौरान बैंक के करंट और सेविंग अकाउंट डिपॉजिट (CASA deposits) में 7.6 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसमें सेविंग अकाउंट का आंकड़ा 5,69,956 करोड़ रुपये और करंट अकाउंट का आंकड़ा 2,47,749 करोड़ रुपये रहा है.
बैंक का ग्रॉस एनपीए (gross non-performing assets) रेशियो मामूली रूप से बढ़कर 1.34 फीसदी हो गया है. पिछले साल इसी समय यह रेशियो 1.23 फीसदी था. एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लिमिटेड ने विलय के फैसले का एलान 4 अप्रैल 2022 को किया था. तमाम जरूरी अप्रूवल्स के बाद 30 जून 2023 को दोनों वित्तीय संस्थानों के विलय की प्रक्रिया पूरी होने का एलान कर दिया गया. यानी यह विलय 1 जुलाई 2023 से प्रभावी हो चुका है. सोमवार को एचडीएफसी बैंक का शेयर BSE पर 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 1,529.50 रुपये पर बंद हुआ.