/financial-express-hindi/media/post_banners/XCTsE1aoDwCSD8zI9Juv.jpg)
जनवरी-मार्च 2021 में निजी सेक्टर के बैंक HDFC Bank के नेट प्रॉफिट में 18.2 फीसदी का उछाल आया.
HDFC Bank Q4 Results: पिछले वित्त वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही जनवरी-मार्च 2021 में निजी सेक्टर के बैंक HDFC Bank के नेट प्रॉफिट में 18.2 फीसदी का उछाल आया. बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक Q4 में उसका नेट प्रॉफिट 8186.51 करोड़ रुपये का था जबकि उसके पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 6927.6 करोड़ का का था. कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच, कंपनी ने सूचित किया है कि बोर्ड ने FY21 के लिए डिविडेंड घोषित नहीं करने का फैसला किया है.
निजी सेक्टर में मार्च तिमाही में देश के सबसे बड़ा लेंडर का नेट इंटेरेस्ट इनकम (एनआईआई) (कर्ज पर मिले ब्याज औक जमाकर्ताओं को दिए गए ब्याज का अंतर) सालाना आधार पर 15.6 फीसदी बढ़कर 17,120 करोड़ रुपये हो गया. बैंक का नेट रेवेन्यू (नेट इंटेरेस्ट इनकम और अन्य इनकम) चौथी तिमाही जनवरी-मार्च 2021 में 24,713 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 21,236 करोड़ रुपये था.
HDFC Bank Q4 रिजल्ट्स
- एचडीएफसी बैंक का लिक्वडिटिी कवरेज रेशियो 138 फीसदी रहा जो रेगुलेटरी रिक्वायरमेंट्स से अधिक बेहतर स्थिति में है.
- जनवरी-मार्च 2021 तिमाही में बैंक का ऑपरेटिंग एक्सपेंसेज 9181.3 करोड़ रुपये रहा जो कि पिछले साल की समान अवधि में 8277.8 करोड़ रुपये की तुलना में 10.9 फीसदी अधिक है.
- कॉस्ट-टू-इनकम रेशियो पिछले साल की समान अवधि में 39 फीसदी की तुलना में 37.2 फीसदी रही.
- वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में नॉन-इंटेरेस्ट रेवेन्यू 7593.9 करोड़ रुपये रहा जो मार्च तिमाही में कुल रेवेन्यू का 30.7 फीसदी है. पिछले साल जनवरी-मार्च 2020 तिमाही में नॉन-इंटेरेस्ट रेवेन्यू 6032.6 करोड़ रुपये था.
- एचडीएफसबी बैंक के पास 13 लाख करोड़ का डिपॉजिट्स रहा जो पिछले साल 31 मार्च 2020 तक डिपॉजिट्स की तुलना में 16.3 फीसदी अधिक है. 4.03 लाख करोड़ रुपये बचत खाते में और 2.12 लाख करोड़ रुपये चालू खाते के साथ सीएएसए डिपॉजिट्स में 27 फीसदी का उछाल आया.
- मार्च 2021 तिमाही में बेसेल-3 गाइडलाइंस के मुताबिक एचडीएफसबी बैंक का टोटल कैपिटल एडेकेसी रेशियो (सीएआर) 18.8 फीसदी रहा जबकि मार्च 2020 तिमाही में यह 18.5 फीसदी था. रेगुलेटरी रिक्वायरमेंट 11.075 फीसदी की है.
- 31 मार्च 2021 को ग्रॉस नॉन-परफॉरमिंग एसेट्स ग्रॉस एडवांसेज का 1.32 फीसदी रहा जबकि 31 दिसंबर 2020 को यह आंकड़ा 1.38 फीसदी और 31 मार्च 2020 को 1.26 फीसदी था.
- एचडीएफसी बैंक के डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क में देश भर के 2902 शहरों व नगरों में 5608 ब्रांचेज, 16087 एटीएम/कैश डिपॉजिट एंड विदड्राल मशीन हैं.
(Article: Surbhi Jain)