scorecardresearch

HDFC Bank दे सकता है 51% रिटर्न, टूट रहे शेयर को लेकर क्यों बुलिश हुआ ब्रोकरेज, चेक करें टारगेट

बीते 1 महने में HDFC Bank के शेयर में करीब 11 फीसदी गिरावट रही है. ब्रोकरेज हाउस ने इस गिरावट को शेयर में खरीदारी का बेहतर मौका बताया है.

बीते 1 महने में HDFC Bank के शेयर में करीब 11 फीसदी गिरावट रही है. ब्रोकरेज हाउस ने इस गिरावट को शेयर में खरीदारी का बेहतर मौका बताया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
HDFC Bank दे सकता है 51% रिटर्न, टूट रहे शेयर को लेकर क्यों बुलिश हुआ ब्रोकरेज, चेक करें टारगेट

बीते 1 महने में HDFC Bank के शेयर में करीब 11 फीसदी गिरावट रही है. (pixabay)

HDFC Bank Stock Price: निजी बैंकिंग क्षेत्र के दिग्गज HDFC Bank के शेयरों में इस साल बिकवाली का दबाव बना हुआ है. जियो पॉलिटिकल टेंशन के चलते बाजार में जो करेक्शन आया है, उसमें HDFC Bank का शेयर भी कमजोर हुआ है. बीते 1 महने में शेयर में करीब 11 फीसदी गिरावट रही. वहीं यह अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 23 फीसदी टूट चुका है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने इस गिरावट को शेयर में खरीदारी का बेहतर मौका बताया है. ब्रोकरेज का मानना है कि करंट लेवल पर वैल्युएशन बेहद आकर्षक है और आगे शेयर दमदार रिटर्न दे सकता है. बैंक के बिजनेस मोमेंटम में कोविड 19 के बाद से लगातार मजबूती देखने को मिल रही है.

1 महीने में शेयर 11% टूटा

HDFC Bank के शेयरों में में 1 महीने में 11 फीसदी गिरावट आई है. इस दौरान यह 158 रुपये टूटकर 1339 रुपये के भाव पर आ गया है. वहीं रिकॉर्ड हाई से शेयर 23 फीसदी टूट गया है. 18 अक्टूबर 2021 को बैंक के शेयर ने 1725 रुपये का लेवल टच किया था, जो 1 साल का हाई था. जबकि मंगलवार को शेयर 1328 रुपये पर बंद हुआ था. शेयर में 1 साल का रिटर्न भी बिगड़ा है और इसमें 14 फीसदी की गिरावट रही है. हालांकि 5 साल का रिटर्न देखें तो यह 91 फीसदी से ज्यादा रहा है.

शेयर के लिए 2000 रुपये का टारगेट

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में 2000 रुपये का टारगेट दिया है. शेयर के करंट प्राइस 1328 रुपये के लिहाज से इसमें 51 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि बैंक का अर्निंग आउटलुक मजबूत है, वैल्युएशन भी बेहद आकर्षक हुआ है. पियर्स की तुलना में बैंक की ग्रोथ बेहतर देखने को मिल रही है. बिजनेस मोमेंटम अब प्रीकोविड लेवल पर आ गया है. रिटेल सेग्मेंट में अचछी ग्रोथ देखने को मिल रही है, जबकि कमर्शियल और रूरल बैंकिंग में भी मजबूत ग्रोथ है.

बैंक का मुनाफा बढ़ने की उम्मीद

रिपोर्ट के अनुसार FY23 के दौरान बैंक के मार्जिन में और सुधार देखने को मिल सकता है. रिटेल लोन ग्रोथ भी बढ़ने की उम्मीद है. बैंक की एसेट क्वालिटी भी लगातार बेहतर होती जा रही है. रीस्ट्रक्चर्ड बुक लोन का 1.4 फीसदी है. प्रोविजन बफर भी पॉजिटिव सेंटीमेंट है. लोन ग्रोथ से आगे नेट इंटरेस्ट मार्जिन को सपोर्ट मिलेगा. ऐसे में आने वाले दिनों में बैंक का मुनाफा बढ़ेगा. HDFC बैंक का FY22-24 के दौरान 18 फीसदी PAT CAGR रहने की अनुमान है. जबकि FY24 में RoA/RoE 2.0%/17.5% रहने का अनुमान है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Market Hdfc Bank Stock Market Investment Investment Portfolio