scorecardresearch

HDFC Bank पर दिग्‍गज ब्रोकरेज हाउस हुए लट्टू, शेयर पर 2200 रुपये तक का दिया टारगेट, क्‍या आप लगाएंगे पैसे

Buy HDFC Bank: जून तिमाही में HDFC Bank की एसेट क्वालिटी में सुधार देखने को मिला है. बैंक का नेट इंटरेस्‍ट मार्जिन स्‍टेबल बना हुआ है.

Buy HDFC Bank: जून तिमाही में HDFC Bank की एसेट क्वालिटी में सुधार देखने को मिला है. बैंक का नेट इंटरेस्‍ट मार्जिन स्‍टेबल बना हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Banking Stocks

HDFC Bank: ज्‍यादातर ब्रोकरेज हाउस एचडीएफसी बैंक के शेयर को लेकर पॉजिटिव हैं और खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. (pixabay)

HDFC Bank Stock Price: तिमाही नतीजों के बाद आज 18 जुलाई को HDFC Bank के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. शेयर 1 फीसदी से अधिक मजबूत होकर 1704 रुपये पर पहुंच गया. जबकि सोमवार को यह 1679 रुपये पर बंद हुआ था. जून तिमाही में बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 30 फीसदी बढ़कर 11952 करोड़ रुपये रहा है. इस दौरान बैंक की एसेट क्‍वालिटी में भी सालाना बेसिस पर सुधार हुआ है और नेट इंटरेस्‍ट मार्जिन स्‍टेबल बना हुआ है. फिलहाल तिमाही नतीजों के बाद ज्‍यादातर ब्रोकरेज हाउस बैंक के शेयर को लेकर पॉजिटिव हैं और खरीदारी की सलाह दे रहे हैं.

HDFC Bank: शेयर खरीदें या इंतजार करें

ब्रोकरेज हाउस येस सिक्योरिटीज ने HDFC Bank में ADD की सलाह दी है और 1950 रुपये का टारगेट दिया है जो करंट प्राइस 1679 रुपये की तुलना में 16% फीसदी ज्‍यादा है. ब्रोकरेज हाउस निर्मल बंग ने बैंक के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और 2140 रुपये का टारगेट दिया है, जो करंट प्राइस से 27.4% फीसदी ज्‍यादा है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि बैंक की हाई ग्रोथ पोटेंशियल और गुड कैपिटल इसकी पोजिशन को मजबूत करते हैं. वहीं एचडीएफसी के साथ मर्जर के चलते इसे और मजबूती मिलेगी. बैंक का नेट इंटरेस्‍ट मार्जिन स्‍टेबल बना हुआ है.

Advertisment

Q1FY24: दिग्गज निवेशकों का लेटेस्ट पोर्टफोलियो; दमानी, झुनझुनवाला जैसे इन्वेस्टर्स कहां लगा रहे हैं पैसा

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने भी HDFC Bank में खरीदारी की सलाह दी है और 2070 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. य करंट प्राइस से 23% ज्‍यादा है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि बैंक के लिए जून तिमाही मजबूत रही है. बैंक की NII ग्रोथ और PAT ग्रोथ हेल्‍दी रही है, जिसके पीछे लोअर प्रोविजंस एक वजह है. मार्जिन स्‍टेबल बना हुआ है. लोन ग्रोथ मजबूत है, खासतौर से रिटेल सेग्‍मेंट में. एसेट क्‍वालिटी रेश्‍यो स्‍टेबल है. मर्जर का फायदा बैंक को मिलेगा. FY24-26 के दौरान बैंक की नेट अर्निंग 65400 करोड़, 79800 करोड़ और 95700 करोड़ रह सकती है.

ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउस की राय

मॉर्गन स्‍टैनले ने HDFC Bank के शेयर में ओवरवेट रेटिंग देते हुए 2100 रुपये का टारगेट दिया है.
जेपी मॉर्गन ने HDFC Bank के शेयर में ओवरवेट रेटिंग देते हुए 2000 रुपये का टारगेट दिया है.
HSBC ने HDFC Bank के शेयर में Buy रेटिंग देते हुए 2050 रुपये का टारगेट दिया है.
जेफरीज ने HDFC Bank के शेयर में Buy रेटिंग देते हुए 2100 रुपये का टारगेट दिया है.
Citi ने HDFC Bank के शेयर में Buy रेटिंग देते हुए 2200 रुपये का टारगेट दिया है.
मैक्‍वायरी ने HDFC Bank के शेयर में Buy रेटिंग देते हुए 2110 रुपये का टारगेट दिया है.

IPO 2023: यह साल आईपीओ के लिहाज से रहा सुपरहिट, 50% स्टॉक ने दिए ब्लॉक बस्टर रिटर्न

HDFC Bank: तिमाही नतीजों पर नजर

HDFC Bank का मुनाफा करीब 30 फीसदी बढ़कर 11952 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक को 9195.99 करोड़ का मुनाफा हुआ था. हालांकि तिमाही आधार पर मुनाफा घटा है. जनवरी-मार्च की तिमाही में बैंक का मुनाफा 12,594.47 करोड़ रुपये रहा था. बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि जून तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 23599.1 करोड़ रुपये रही है. बैंक की कुल आय बढ़कर 61,021 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 44,202 करोड़ रुपये रही थी. तिमाही के दौरान बैंक का परिचालन खर्च बढ़कर 15,177 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 11,355 करोड़ रुपये था.

जून तिमाही में बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार देखने को मिला है. बैंक का ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट (GNPA) रेश्यो एक साल पहले की समान तिमाही में 1.28 फीसदी की तुलना में 1.17 फीसदी रह गया है. वहीं नेट NPA (NNPA) भी सालाना आधार पर 0.35 फीसदी से घटकर 0.30 फीसदी रह गया. हालांकि तिमाही आधार पर HDFC Bank की एसेट क्वालिटी में गिरावट आई है. बैंक का ग्रॉस NPA तिमाही आधार पर 5.7 फीसदी बढ़कर 19,045.1 करोड़ रहा जो मार्च तिमाही में 18,019 करोड़ था. जबकि नेट NPA भी तिमाी बेसिस पर 9.4 फीसदी बढ़कर 4368.4 करोड़ से 4776.9 करोड़ हो गया.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Hdfc Bank Banking Stocks