/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/07/tkFotjDJ8SRNk3S1VZye.jpg)
HDFC Bank Results : एचडीएफसी बैंक के तिमाही नतीजे 22 जनवरी 2025 को जारी हो रहे हैं, इससे जुड़ा हर जरूरी अपडेट. (Reuters)
HDFC Bank Q3 Results Today : देश का सबसे बड़ा प्राइवेट लेंडर एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) आज 22 जनवरी 2025 को फाइनेंशियल ईयर 2025 की तीसरी तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी करने जा रहा है. नतीजों से पहले आज एचडीएफसी बैंक के शेयर में फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिल रही है. आज शेयर 1638 से 1655 रुपये के दायरे में ट्रेड कर रहा है, जबकि मंगलवार को यह 1642 रुपये पर बंद हुआ था. बैंक के नतीजों पर ब्रोकरेज हाउस ने भी अपना नजरिया दिया है. ज्यादातर ब्रोकरेज का मानना है कि दिसंबर तिमाही के लिए नेट प्रॉफिट में 0-2 फीसदी ग्रोथ दिख सकती है. जबकि नेट इंटरेस्ट इनकम 6 से 8 फीसदी के दायरे में रह सकता है. प्रोविजंस में भी तिमाही बेसिस पर इजाफा देखने को मिल सकता है. हालांकि नेट इंटरेस्ट मार्जिन स्टेबल रह सकता है.
नेट प्रॉफिट में 2 फीसदी ग्रोथ का अनुमान
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का अनुमान है कि एचडीएफसी बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना बेसिस पर करीब 2 फीसदी बढ़कर 16,644 करोड़ रुपये रह सकता है. वहीं ब्रोकरेज हाउस का अनुमान है कि नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 6.5 फीसदी बढ़कर 30,335 करोड़ रुपये हो सकता है. जबकि प्राइवेट बैंकों का एवरेज NII ग्रोथ दिसंबर तिमाही में 9.3 फीसदी रह सकता है.
नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में रहेगी ग्रोथ!
ब्रोकरेज हाउस सिटी का मानना है कि नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना बेसिस पर 7 फीसदी और तिमाही बेसिस पर 1 फीसदी बढ़कर 30,497 करोड़ हो सकता है. जबकि मुनाफा में सालाना बेसिस पर 3 फीसदी की गिरावट आ सकती है. नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) सालाना बेसिस पर 3 बेसिस प्वॉइंट बढ़कर 3.63 फीसदी रह सकता है. लोन ग्रोथ सालाना बेसिस पर 4 फीसदी के साथ 25,47,726 करोड़ रुपये हो सकती है. बैंक के डिपॉजिट में 15 फीसदी ग्रोथ दिख सकता है और यह 25,55,432 करोड़ रुपये हो सकता है.
प्रोविजंस बढ़ने का अनुमान
ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज का अनुमान है कि एचडीएफसी बैंक का दिसंबर तिमाही में मुनाफा सालाना बेसिस पर 2.2 फीसदी बढ़कर 16,737 करोड़ रुपये हो सकता है. नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में सालाना बेसिस पर 8.1 फीसदी ग्रोथ आ सकती है और यह 28,471 करोड़ रुपये से बढ़कर 30,778 करोड़ रुपये हो सकता है. प्रोविजंस दूसरी तिमाही की तुलना में 18.6 फीसदी बढ़ सकता है.
स्टेबल रह सकता है नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM)
शेयरखान का मानना है कि तीसरी तिमाही का नेट प्रॉफिट 16,264 करोड़ रुपये रह सकता है, जो पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 0.7 फीसदी कम है. नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 7.9 फीसदी बढ़कर 30,727 करोड़ रुपये हो सकता है. एसेट क्वालिटी मोटे तौर पर स्थिर रहने की उम्मीद है, जबकि नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) भी तिमाही बेसिस पर स्थिर रह सकता है.