/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/5V4o2ZWpXD3XFE0Fcz34.jpg)
HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है.
Should You Buy HDFC Bank Share: निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है. शेयर करीब 1 फीसदी मजबूत होकर 1455 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. इसके पहले शनिवार को बैंक ने अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए थे. बाजार और एक्सपर्ट को बैंक के नतीजे पसंद आए हैं. ब्रोकरेज ने शेयर में आगे अच्छे रिटर्न की उम्मीद जताई है. उनका कहना है कि बैंक के बिजनेस में लगातार मजबूती आ रही है. लोन ग्रोथ हेल्दी है, एसेट क्वालिटी में सुधार है, एडवांस बढ़ रहा है. बैंक के मार्जिन में भी सुधार देखने को मिला है.
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने HDFC Bank में निवेश की सलाह दी है और 1800 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 1439 रुपये के लिहाज से इसमें 25 फीसदी तेजी संभव है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक के लिए सितंबर तिमाही बेहतर रहा है. कोर PPoP ग्रोथ और मार्जिन दोनों में रिकवरी रही है. रिटेल सेग्मेंट में मजबूत लोन ग्रोथ देखने को मिली. लोन के दूसरे वर्टिकल्स में भी मजबूती है. सबसे अच्छी बात है कि बैंक की एसेट क्वालिटी में लगातार सुधार हो रहा है. हेल्दी PCR और प्रोविजनिंग बफर एसेट एसेट क्वालिटी को कंफर्ट दे रहे हैं.
ब्रोकरेज हाउस का अनुमान है कि बैंक FY22-24 के दौरान PAT में 19 फीसदी CAGR ग्रोथ रह सकती है. FY24 में RoA/RoE के 2% और 17.2 फीसदी रहने का अनुमान है. ब्रोकरेज का कहना है कि ओवरआल बैंक की ग्रोथ बेहतर दिख रही है, आगे HDFC और HDFC Bank मर्जर का भी फायदा मिलेगा. यह मर्जर 1Q/2QFY24E तक हो जाने की उम्मीद है.
ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज
ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज ने HDFC Bank में निवेश की सलाह दी है और 1874 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 1439 रुपये के लिहाज से इसमें 30 फीसदी रिटर्न मिल सगकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि Q2FY23 की अर्निंग उम्मीद के अनुसार रही है. PAT में सालाना आधार पर 20 फीसदी और तिमाही आधार पर 15 फीसदी ग्रोथ रही. एडवासं भी सालाना आधार पर 23.4 फीसदी बढ़ गया है. NIM में 10 बीपीएस का एक्सपेंशन रहा है. NII में 19 फीसदी ग्रोथ रही.
एसेट क्वालिटी में सुधार हो रहा है. GNPA तिमाही आधार पर घटकर 1.23 फीसदी रहा. क्रेडिट कास्ट 0.87 फीसदी पर आ गई है. कोर ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर करीब 17 फीसदी बढ़ गया है. HDFC के साथ मर्जर भी पॉजिटिव है. हालांकि HDFC मर्जर के साथ रेगुलेटी कास्ट अटैच्ड और बढ़ रहा ओपेक्स कुछ रिस्क फैक्टर भी हैं.
(Disclaimer: शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)