scorecardresearch

RBI से राहत के बाद HDFC Bank के शेयरों ने भरी उड़ान, अभी करें निवेश तो मिल सकता है 45% रिटर्न

इंट्राडे कारोबार में बैंक का शेयर 2 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 1435 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि शुक्रवार को यह 1397 रुपये पर बंद हुआ था.

इंट्राडे कारोबार में बैंक का शेयर 2 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 1435 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि शुक्रवार को यह 1397 रुपये पर बंद हुआ था.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
RBI से राहत के बाद HDFC Bank के शेयरों ने भरी उड़ान, अभी करें निवेश तो मिल सकता है 45% रिटर्न

आज यानी 14 मार्च के कारोबार में HDFC Bank के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली है. (image: pixabay)

HDFC Bank Stock Price: आज यानी 14 मार्च के कारोबार में HDFC Bank के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली है. इंट्राडे कारोबार में बैंक का शेयर 2 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 1435 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि शुक्रवार को यह 1397 रुपये पर बंद हुआ था. असल में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने HDFC Bank के नए डिजिटल कारोबार करने की गतिविधियों पर लगे प्रतिबंधों को हटा दिया है. इस राहत के बाद आज निजी बैंक को लेकर निवेशकों का सेंटीमेंट बेहतर हुआ है. ब्रोकरेज हाउस भी शेयर को लेकर बुलिश दिख रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि इस राहत के बाद बैंक के डिजिटल क्षमताओं को लेकर निवेशकों की चिंता कम होगी. बैंक का बिजनेस मोमेंटम भी मजबूत है. आगे नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) और लोन ग्रोथ पर बैंक का फोकस रहेगा.

बिजनेस में आएगी मजबूती

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि हाल फिलहाल की बात करें तो पियर्स की तुलना में HDFC Bank का शेयर अंडरपरफॉर्मर रहा है. लेकिन अब रिजर्व बैंक की ओर से डिजिटल कारोबार पर राहत के बाद ट्रेंड बेहतर होगा. रिटेल बिजनेस और कमर्शियल बिजनेस में मजबूती के चलते आगे उम्मीद है कि बैंक का ओवरआल बिजनेस बेहतर रहेगा. ब्रोकरेज का अनुमान है कि FY22-24 में PAT 18% CAGR रहेगा. जबकि FY24E में RoA/RoE 2.0 फीसदी और 17.5 फीसदी रहने का अनुमान है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में निवेश की सलाह देते हुए 2000 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 1397 रुपये के लिहाज से इसमें 43 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

बढ़ेगा डिजिटल कारोबार

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले ने शेयर में निवेश की सलाह दी है. शेयर को ओवरवेट रेटिंग देते हुए टारगेट 2050 रुपये का रखा है. करंट प्राइस 1397 रुपये के लिहाज से इसमें 46 से 47 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि आरबीआई से राहत मिलने के बाद बैंक की डिजिटल क्षमताओं को लेकर निवेशकों के मन से संशय दूर होगा. वहीं बैंक भी डिजिटल कारोबार में कुछ नए इनिशिएटिव ले सकेगा. ब्रोकरेज का अनुमान है रेवेन्यू ग्रोथ मोमेंटम आगे भी बना रहेगा.

बैंक का मुनाफा बढ़ेगा

ब्रोकरेज हाउस नोमुरा ने शेयर में निवेश की सलाह दी है और 1955 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक का फोकस अब नेट इंटरेस्ट मार्जिन और लोन ग्रोथ पर फोकस रहेगा. बैंक के साथ अभी कोई निगेटिव सेंटीमेंट नहीं दिख रहा है. डिजिटल कारोबार बढ़ने से बैंक का मुनाफा बढ़ेगा.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Hdfc Bank Banking Stocks Banking Sector Banking Sector Investment