/financial-express-hindi/media/media_files/gDWyqRPDjbfu4o7sObsH.jpg)
Trending Stocks Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 19 दिसंबर 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 19 दिसंबर 2023 को कुछ शेयर (stocks-in-news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (stocks-in-focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Sun Pharma, Adani Green Energy, Vedanta, NHPC, Biocon, IRCON, Devyani International, HDFC Bank, Apollo Tyres, Nestle India, IDFC First Bank, Marico, Kaynes Technology, Vakrangee, KPI Green, PNC Infratech, Info Edge, जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.
Sun Pharma
सन फार्मास्युटिकल (sun-pharma) इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने कहा कि वह अमेरिका स्थित लिंड्रा थेरेप्यूटिक्स में 16.7 फीसदी हिस्सेदारी तीन करोड़ डॉलर (लगभग 250 करोड़ रुपये) में खरीदेगी. कंपनी ने मैसाचुसेट्स स्थित लिंड्रा थेरेप्यूटिक्स में पूरी तरह से चुकता आधार पर 16.7 फीसदी शेयर हासिल करने के लिए एक समझौता किया है. इस रणनीतिक निवेश से नयी दवा वितरण प्रौद्योगिकियों के विकास में मदद मिलेगी. यह सौदा दिसंबर 2023 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है.
Adani Green Energy
अडानी ग्रीन एनर्जी की अनुषंगी अडानी रिन्यूएबल एनर्जी होल्डिंग नाइन लिमिटेड ने 4 अनुषंगी इकाइयों का गठन किया है. नवगठित सभी अनुषंगी इकाइयों की अधिकृत एवं चुकता शेयर पूंजी एक-एक लाख रुपये है. इनके नाम अडानी रिन्यूएबल एनर्जी सिक्सटी, अडानी रिन्यूएबल एनर्जी सिक्सटी टू, अडानी रिन्यूएबल एनर्जी सिक्सटी थ्री और अडानी रिन्यूएबल एनर्जी सिक्सटी फोर हैं.
Vedanta
वेदांता के निदेशक मंडल ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 11 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के हिसाब से दूसरे इंटरिम डिविडेंड को मंजूरी दे दी है. यह डिविडेंड कुल 4,089 करोड़ रुपये बैठता है. डिविडेंड के भुगतान की तिथि 27 दिसंबर है.
NHPC
सार्वजनिक क्षेत्र की जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी का निदेशक मंडल एक या एक से अधिक बिजलीघरों को बाजार पर चढ़ाने के प्रस्ताव पर विचार करेग.। इस पहल का मकसद भविष्य में नकदी प्रवाह को सुनिश्चित करना है. निदेशक मंडल की इस बारे में बैठक 22 दिसंबर को होगी.
Biocon
बायोकॉन की दसहायक कंपनी बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने निर्धारित समय से एक साल पहले उन्नत और उभरते बाजारों में लगभग 120 देशों में अधिग्रहीत बायोसिमिलर व्यवसाय का परिवर्तन पूरा कर लिया है.
HDFC Bank
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को बैंक (hdfc-bank) ने 7.71% कूपन रेट से अपने पहले 10 साल के इंफ्रा बॉन्ड से 7.425 करो़ड़ रुपये जुटाए हैं.
Apollo Tyres
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अपनी 3% हिस्सेदारी बेचकर 100 मिलियन डॉलर जुटाने की कोशिश कर रही है. इसके लिए फ्लोर प्राइस 440 रुपये/शेयर तय किया गया है.