scorecardresearch

HDFC Bank: ये दिग्गज शेयर दे सकता है 32% रिटर्न, तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज की बना पसंद, क्या लगाएंगे दांव?

HDFC Bank Share Price Today, July 18, 2022: ब्रोकरेज हाउस का कहना है HDFC Bank का NII और PAT अनुमान के मुताबिक रहा है. रिटेल सेग्मेंट में मजबूती के चलते लोन ग्रोथ बेहतर रही है.

HDFC Bank Share Price Today, July 18, 2022: ब्रोकरेज हाउस का कहना है HDFC Bank का NII और PAT अनुमान के मुताबिक रहा है. रिटेल सेग्मेंट में मजबूती के चलते लोन ग्रोथ बेहतर रही है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
HDFC Bank Share Price

HDFC Bank Stock Price July 2022: HDFC Bank के शेयरों में आज तिमाही नतीजों के बाद दबाव देखने को मिल रहा है. (File)

Check HDFC Bank share price, financial data and complete stock analysis: निजी सेक्टर के दिग्गज एचडीएफसी बैंक(HDFC Bank) के शेयरों में आज दबाव देखने को मिल रहा है. शेयर आज कारोबार में करीब 1 फीसदी टूटकर 1346 रुपये पर आ गया है, जबकि शुक्रवार को यह 1362 रुपये पर बंद हुआ था. बैंक ने शनिवार को अपने जून तिमाही के नतरजे पेश किए हैं. बैंक का मुनाफा और रेवेन्यू दमदार रहा है, वहीं एसेट क्वालिटी भी पहले से बेहतर हुई है. तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस का बैंक के शेयर पर नजरिया पॉजिटिव है और ज्यादातर ने इसमें निवेश की सलाह दी है. अलग अलग ब्रोकरेज हाउस का टारगेट प्राइस देखें तो HDFC Bank का शेयर 32 फीसदी रिटर्न दे सकता है.

Federal Bank: राकेश झुनझुनवाला का दमदार बैंकिंग स्टॉक, निवेश करने पर दे सकता है 44% रिटर्न

ब्रोकरेज हाउस ने जताया भरोसा

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने HDFC Bank के शेयर में निवेश की सलाह दी है और 1800 रुपये का टारगेट रखा है. करंट प्राइस 1362 रुपये से देखें तो इसमें 32 फीसदी रिटर्न मिलने की गुंजाइश है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है बैंक का NII और PAT अनुमान के मुताबिक रहा है. हालांकि हायर ट्रीजरी घाटे के चलते PPOP और एसेट क्वालिटी अनुमान के मुताबिक नहीं रहे. रिटेल सेग्मेंट में मजबूती के चलते लोन ग्रोथ बेहतर रही है. कमर्शियल और रूरल बैंकिंग में भी बेहतर ग्रोथ हासिल हुई है. तिमाही आधार पर मार्जिन फ्लैट रहा है, लेकिन इसमें और एसेट क्वरलिटी दोनों में आगे सुधार की पूरी उम्मीद है. हेल्दी PCR और प्रोविजनिंग बफर से एसेट क्वालिटी को कंफर्ट मिल रहा है. बैंक के PAT में FY22-24 के दौरान 20 फीसदी CAGR ग्रोथ रह सकती है. जबकि FY24 में RoA और RoE के 2 फीसदी और 17.5 फीसदी रहने का अनुमान है. ब्रोकरेज हाउस शेयरखान ने भी HDFC Bank में निवेश की सलाह देते हुए 1800 रुपये का टारगेट दिया है.

ब्रोकरेज हाउस Nomura ने HDFC Bank में 'buy' रेटिंग देते हुए 1690 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि FY22-25 के दौरान बैंक का अर्निंग प्रति शेयर 16.6 फीसदी और कोर बुक वैल्यू कंपाउंड एनअुल ग्रोथ रेट 16.8 फीसदी रहने का अनुमान है. ब्रोकरेज के अनुसार जून तिमाही में ट्रीजरी इनकम अनुमान से कमजोर रही है.

कैसे रहे बैंक के नतीजे

वित्त वर्ष 2023 की जून तिमही में HDFC Bank का मुनाफा वित्त वर्ष 2023 की जून तिमाही में सालाना आधार पर 19 फीसदी बढ़कर 9196 करोड़ रुपये रहा है. बैड लोन के लिए प्रोविजंस में कमी आई है. नेट इंटरेस्ट इनकम में 14 फीसदी ग्रोथ रही और यह 19481.4 करोड़ रुपये रहा है. जबकि लोन ग्रोथ 22.5 फीसदी और डिपॉजिट ग्रोथ 19.2 फीसदी रही. ब्याज से होने वाली आय में 14.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. बैंक ने एक साल में 725 नए ब्रॉन्च खोले हैं. एसेट क्वालिटी की बात करें तो ग्रॉस एनपीए जून 2022 तिमाही में 1.28 फीसदी रहा.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Banking Sector Banking Stocks Retail Investors Stock Market Hdfc Bank Stock Market Investment