/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/QcWjE5rymgilGLSWbalS.jpg)
Banking Stocks: फाइनेंशियल ईयर 2023 की मार्च तिमाही में प्राइवेट बैंकों ने मजबूत प्रदर्शन किया है.
Banking Sector Stocks: फाइनेंशियल ईयर 2023 की मार्च तिमाही के लिए तकरीबन सभी प्रमुख प्राइवेट सेक्टर के बैंकों ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. फिलहाल ग्लोबल बैंकिंग क्राइसिस का घरेलू बैंकिंग सेक्टर पर कुछ खास असर नहीं देखने को मिला है. प्राइवेट सेक्टर के बैंकों के लिए मार्च तिमाही बेहतर रही है; बैंकों को मुनाफा बेहतर हुआ और एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है. तिमाही नतीजों के बाद इनके आउटलुक भी बेहतर हुए हैं. Axis Bank, HDFC Bank, ICICI Bank और Axis Bank में ब्रोकरेज हाउस और एक्सपर्ट निवेश की सलाह दे रहे हैं. हालांकि Kotak Mahindra Bank को लेकर ब्रोकरेज अलर्ट हैं, क्योंकि नतीजे अनुमान के मुताबि नहीं रहे हैं. फिलहाल आप भी जानना चाहेंगे कि जिन बैंक शेयरों में तेजी आ सकती है, उनमें ज्यादा रिटर्न कहां मिलेगा.
HDFC: तिमाही नतीजों के बाद एचडीएफसी में 5% की बड़ी गिरावट, Buy, Sell या Hold? शेयर खरीदें या बेच दें
Axis Bank Stock
ब्रोकरेज हाउस KR Choksey ने Axis Bank के शेयर में Buy रेटिंग दी है और 1160 रुपये का टारगेट दिया है. जबकि LKP Securities ने शेयर में 1032 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 860 रुपये के लिहाज से इसमें 20 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Axis Bank को मार्च तिमाही में 5728. 42 करोड़ का नुकसान हुआ है, जबकि एक साल पहले मी समान तिमाही में बैंक को 4117.77 करोड़ का मुनाफा हुआ था. बैंक ने कहा कि सिटी बैंक के इंडिया कंज्यूमर बिजनेस को खरीदने के चलते तिमाही के दौरान उसे घाटा हुआ. इस दौरान कंपनी की आय 28,865.08 करोड़ रही जो एक साल पहले की समान तिमाही में 21,999.58 करोड़ थी. NII करीब 33 फीसदी साल दर साल बढ़कर 11,742 करोड़ रहा. NIM भी 4.22% रहा जो सालाना आधार पर 73 अंक ज्यादा है.
IndusInd Bank Stock
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने IndusInd Bank में 1450 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. शेयर का करंट प्राइस 1102 रुपये है यानी इसमें 32 फीसदी रिटर्न की उम्मीद है. ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने शेयर में 1375 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. जबकि ब्रोकरेज हाउस LKP Securities ने 1322 रुपये के टारगेट के साथ शेयर में निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस शेयरखान ने निवेश की सलाह देते हुए 1400 रुपये का टारगेट रखा है. ब्रोकरेज हाउस CLSA ने IndusInd Bank में 1500 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने 1550 रुपये का हाई टारगेट रखा है.
IndusInd Bank का मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 50 फीसदी बढ़कर 2040.51 करोड़ रुपये रहा है. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 1361.37 करोड़ था. नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 17 फीसदी बढ़कर 4669.46 करोड़ रहा है. जबकि बोर्ड ने 14 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने की सिफारिश की है. डिपॉजिट ग्रोथ 14.6% YoY और रिटेल डिपॉजिट कुल डिपॉजिट का 43 फीसदी रहा है.
HDFC Bank Stock
ब्रोकरेज हाउस LKP Securities ने शेयर में Buy रेटिंग दी है और 1934 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने 2000 रुपये के टारगेट के साथ शेयर में निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर के लिए 1950 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. जबकि ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल ने HDFC Bank के शेयर में 2050 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 1632 और हाइएस्ट टारगेट 2050 रुपये के लिहाज से इसमें 26 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
HDFC Bank का मार्च तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 21 फीसदी बढ़कर 12,594.5 करोड़ रहा है. नेट रेवेन्यू में 20.3 फीसदी YoY ग्रोथ रही है और यह 34,552.8 करोड़ रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में रेवेन्यू 28,733.9 करोड़ रुपये था. PBT 15,935.5 करोड़ रहा. जबकि नेट इंटरेस्ट इनकम 23.7 फीसदी बढ़कर 23,351 करोड़ हो गया.
ICICI Bank Stock
ब्रोकरेज हाउस LKP Securities ने ICICI Bank के शेयर में Buy रेटिंग दी है और 1058 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने 1150 रुपये के टारगेट के साथ शेयर में निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने ICICI Bank के शेयर में 1115 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस CLSA ने ‘buy’ रेटिंग दी है और 1200 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 930 रुपये और सबसे ज्यादा 1200 रुपये का टारगेट देखें तो यह करंट प्राइस से 30 फीसदी रिटर्न दे सकता है.
ICICI Bank का मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 30 फीसदी बढ़कर 9121.9 करोड़ रहा है. बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 40.2 फीसदी बढ़कर 17,667 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 12,605 करोड़ थी. डोमेस्टिक लोन बुक में 20.5 फीसदी इजाफा देखने को मिला है. रिटेल लोन पोर्टफोलियो में 22.7 फीसदी ग्रोथ रही है. SME लोन 19.2 फीसदी बढ़ गया है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)