scorecardresearch

HDFC एर्गो की होगी अपोलो म्यूनिख, 1,347 करोड़ में खरीदेगी 50% से ज्यादा हिस्सेदारी

HDFC द्वारा अपोलो हॉस्पिटल्स समूह से अपोलो म्यूनिख की बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण 1,347 करोड़ रुपये में किया जाएगा.

HDFC द्वारा अपोलो हॉस्पिटल्स समूह से अपोलो म्यूनिख की बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण 1,347 करोड़ रुपये में किया जाएगा.

author-image
PTI
New Update
HDFC Ergo got approvals for acquiring majority stake in Apollo Munich Health Insurance

Representational Image

HDFC Ergo got approvals for acquiring majority stake in Apollo Munich Health Insurance Representational Image

आवास ऋण कंपनी HDFC लिमिटेड की अनुषंगी HDFC एर्गो (HDFC Ergo) को अपोलो म्यूनिख हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में बहुलांश हिस्सेदारी के अधिग्रहण की अनुमति मिल गई है. अधिग्रहण करार के अनुसार HDFC द्वारा अपोलो हॉस्पिटल्स समूह से अपोलो म्यूनिख की बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण 1,347 करोड़ रुपये में किया जाएगा. वह इस कंपनी का विलय अपनी इकाई HDFC एर्गो में करेगी.

Advertisment

HDFC 1,336 करोड़ रुपये में अपोलो हॉस्पिटल्स समूह से कंपनी की 50.8 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी. शेष 0.4 फीसदी हिस्सेदारी उसके कर्मचारियों के पास रहेगी. इसका मूल्य 10.84 करोड़ रुपये होगा. इसके अलावा जर्मनी की बीमा कंपनी म्यूनिख हेल्थ द्वारा अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज और अपोलो एनर्जी को संयुक्त उद्यम को खत्म करने के लिए 294 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा.

19 जून को हुआ था शेयर खरीद करार

इससे पहले 19 जून 2019 को इस बारे में HDFC एर्गो जनरल इंश्योरेंस, HDFC लि., अपोलो म्यूनिख हेल्थ इंश्योरेंस (AMHI), अपोलो हॉस्पिटल्स, अपोलो एनर्जी कंपनी लि., म्यूनिख हेल्थ होल्डिंग्स एजी और AMHI के अन्य शेयरधारकों के बीच HDFC द्वारा AMHI की 51.2 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए शेयर खरीद करार किया गया था.

मिल गई हैं जरूरी मंजूरियां

इसके लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI), भारतीय रिजर्व बैंक और भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के अलावा अन्य नियामकीय मंजूरियां ली जानी थीं. HDFC ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा है कि इस बारे में उसे CCI, RBI, इरडा आदि से जरूरी मंजूरियां मिल गई हैं.

Apollo Hospitals