/financial-express-hindi/media/post_banners/jM7OnLP5gF5vCBTVSohQ.jpg)
Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाएंगे.
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 5 दिसंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट HDFC, Go Fashion India, Karur Vysya Bank, IRB Infrastructure Developers, Natco Pharma, TVS Motor Company, Bajaj Consumer Care, BCL Industries, Dhunseri Tea Industries, Kalpataru Power Transmission, DreamFolks Services, Gujarat Fluorochem, Hindware Home Innovation, ANG Lifesciences India, Ahluwalia Contracts (India), LGB Forge जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. वहीं किसी ने डिविडेंड देने का एलान किया है.
HDFC
भारतीय जीवन बीमा निगम ने HDFC में हिस्सेदारी बढ़ाई है. भारतीय जीवन बीमा निगम ने 2 दिसंबर को खुले बाजार के लेन-देन के माध्यम से कंपनी में अतिरिक्त 2.14 लाख शेयर (0.012%) खरीदे. इसके साथ, HDFC में एलआईसी की हिस्सेदारी पहले के 4.991% से बढ़कर 5.003% हो गई.
Go Fashion India
सिकोइया कैपिटल इंडिया Go Fashion India के 228 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं. केनरा रोबेको म्यूचुअल फंड अकाउंट केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड ने खुले बाजार के लेनदेन के माध्यम से 1,140 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर कंपनी में 3.2 लाख शेयर खरीदे, जिनकी कीमत 36.48 करोड़ रुपये थी. हालांकि, Sequoia Capital India Investments IV ने 1,140.14 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर 20 लाख शेयर बेचे, जिनकी कीमत 228.02 करोड़ रुपये थी.
Karur Vysya Bank
मेरिडियन केम बॉन्ड ने Karur Vysya Bank में 0.6% हिस्सेदारी बेची है. मेरिडियन केम बॉन्ड ने बैंक में 48.06 लाख शेयर (0.6% हिस्सेदारी) 96.11 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर बेचे.
IRB Infrastructure Developers
IRB Infra और इसकी निजी InvIT शाखा ने नवंबर में टोल कलेक्शन में 39% की बढ़ोतरी दर्ज की. कंपनी और इसकी InvIT सहायक कंपनी IRB Infrastructure Trust ने सामूहिक रूप से नवंबर 2022 में सभी परियोजनाओं में साल-दर-साल आधार पर टोल कलेक्शन में 39 फीसदी ग्रोथ की. कंपनी ने नवंबर 2022 में टोल कलेक्शन 365.95 करोड़ रुपये बताया, जबकि नवंबर 2021 में यह 262.81 करोड़ रुपये था.
Natco Pharma
Natco Pharma को क्लोरेंट्रानिलिप्रोले मामले में फेवरेबल जजमेंट मिला है. दिल्ली हाई कोर्ट ने FMC Corporation, FMC सिंगापुर और FMC इंडिया द्वारा दायर एक अपील को खारिज कर दिया है, और एकल न्यायाधीश के फैसले को बरकरार रखा है.
TVS Motor Company
प्रमोटर श्रीनिवासन ट्रस्ट ने टीवीएस मोटर कंपनी में 262 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बेची है. प्रमोटर श्रीनिवासन ट्रस्ट ने खुले बाजार में लेनदेन के माध्यम से 1,020 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 25.69 लाख शेयर बेचे, जिनकी कीमत 262.1 करोड़ रुपये थी.