/financial-express-hindi/media/post_banners/YEKqXFJarNV0j4J1mYXw.jpg)
एचडीएफसी-एचडीएफसी बैंक मर्जर के बाद बैंक का मार्केट कैप 20 हजार करोड़ डॉलर (15.12 लाख करोड़ रुपये) के और करीब पहुंच सकता है. (Image- Reuters)
HDFC-HDFC Bank Merger: एचडीएफसी के विलय के बाद एचडीएफसी बैंक दुनिया के सबसे बड़े बैंकों में शुमार हो जाएगा. कुछ दिनों पहले HDFC के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स ने निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक के साथ विलय को मंजूरी दी. यह सौदा करीब 6 हजार करोड़ डॉलर (4.53 लाख करोड़ रुपये) का हो जो इस साल 2022 में अब तक का दूसरा सबसे बड़ा कारोबारी सौदा है. इस सौदे के पूरा होने पर विलय के बाद बैंक का मार्केट कैप 20 हजार करोड़ डॉलर (15.12 लाख करोड़ रुपये) के और करीब पहुंच सकता है यानी कि मार्केट कैप के मामले में इसकी भिड़ंत दुनिया के चौथे सबसे बड़े बैंक चाइना कंस्ट्रक्शन बैंक कॉरपोरेशन से होगी.
HDFC Bank: मजबूत लोन ग्रोथ के दम पर शेयर 10% चढ़ा, निवेश का सही मौका, आगे भी मिल सकता है 33% रिटर्न
एसेट्स बढ़ने के बावजूद बैलेंसशीट SBI से आधी
अगर एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के विलय में एसेट्स में कमी नहीं आती है यानी कि सभी एसेट्स बने रहते हैं तो बैंक का बैलेंस शीट 25 लाख करोड़ रुपये का हो जाएगा. इसके बावजूद यह देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई से पीछे रहेगा क्योंकि यह एसबीआई के बैलेंसशीट की करीब आधी है. हालांकि फिर भी यह निजी सेक्टर के बैंक के लिए बहुत बड़ी बैलेंस शीट है.
HDFC और HDFC Bank का होगा मर्जर, जानें क्या है पूरा प्लान
विलय पर शेयरधारकों को क्या मिलेगा?
इस मर्जर में कंपनी के शेयरहोल्डर्स और क्रेडिटर्स भी शामिल होंगे. कंपनी ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी है. इस डील के तहत एचडीएफसी बैंक 100 फीसदी सार्वजनिक शेयरधारकों के स्वामित्व में होगा. जबकि HDFC लिमिटेड के मौजूदा शेयरधारकों के पास एचडीएफसी बैंक में 41 फीसदी हिस्सेदारी होगी. HDFC शेयरधारकों को प्रत्येक 25 इक्विटी शेयरों के बदले उन्हें संयुक्त कंपनी में शेयर एक्सचेंज रेश्यो के अनुसार 42 इक्विटी शेयर मिलेंगे.
(इनपुट: ब्लूमबर्ग)