scorecardresearch

HDFC Life Q1 Earnings: इंश्योरेंस कंपनी का मुनाफा 21% बढ़कर 365 करोड़ हुआ, AUM भी 10% फीसदी बढ़ा

HDFC Life का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 10 फीसदी सुधरकर 2,00,123 करोड़ रुपये पर है. न्यू बिजनेस की वैल्यू जून तिमाही में 25 फीसदी बढ़कर 510 करोड़ रुपये रही है.

HDFC Life का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 10 फीसदी सुधरकर 2,00,123 करोड़ रुपये पर है. न्यू बिजनेस की वैल्यू जून तिमाही में 25 फीसदी बढ़कर 510 करोड़ रुपये रही है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
HDFC Life Q1 Earnings: इंश्योरेंस कंपनी का मुनाफा 21% बढ़कर 365 करोड़ हुआ, AUM भी 10% फीसदी बढ़ा

HDFC Life का मुनाफा वित्त वर्ष 2023 की जून तिमाही में सालाना आधार पर 21 फीसदी बढ़ा है. (File)

HDFC Life Insurance Q1FY23: इंश्योरेंस कंपनी HDFC Life (एचडीएफसी लाइफ) का मुनाफा वित्त वर्ष 2023 की जून तिमाही में सालाना आधार पर 21 फीसदी बढ़ गया है. जून तिमाही में कंपनी को 365 करोड़ का मुनाफा हुआ है. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 302 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था. कंपनी के कुल एनुअल प्रीमियम इक्यूवैलेंट (APE) में 22 फीसदी ग्रोथ रही, वहीं न्यू बिजनेस प्रीमियम (NBP) में भी अच्छी ग्रोथ रही.

कंपनी का कुल एनुअल प्रीमियम इक्यूवैलेंट सालाना आधार पर 22 फीसदी बढ़कर 1904 करोड़ पर आ गया. जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 1561 करोड़ रुपये रहा था. न्यू बिजनेस प्रीमियम 4776 करोड़ रुपये रहा. इसमें पिछले सरल की समान तिमाही में 27 फीसदी ग्रोथ रही. पिछले साल की समान तिमाही में न्यू बिजनेस प्रीमियम 9396 करोड़ रुपये था.

Advertisment

कुल प्रीमियम 21 फीसदी बढ़ा

HDFC Life ने मंगलवार को यह जानकारी दी कि जून तिमाही के दौरान उसका कुल प्रीमियम 21 फीसदी बढ़कर 9,396 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 7,656 करोड़ रुपये था. तिमाही के दौरान कंपनी का पहले साल का प्रीमियम संग्रह 27 फीसदी बढ़कर 4,776 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 3,767 करोड़ रुपये था.

APE के टर्म में 22 फीसदी की ग्रोथ

HDFC Life का कहना है कि कंपनी पहली तिमाही में APE के टर्म में 22 फीसदी की ग्रोथ के साथ लगातार ग्रोथ के रास्ते पर है. इसने हमें व्यक्तिगत और समूह व्यवसाय में 'शीर्ष 3 जीवन बीमाकर्ता' के रूप में अपने बाजार नेतृत्व को बनाए रखने में सक्षम बनाया है," विभा पडलकर, एमडी और सीईओ, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस ने कहा। "हमारा उत्पाद मिश्रण संतुलित रहता है, जिसमें गैर-बराबर बचत 35 प्रतिशत, भाग लेने वाले उत्पाद 30 प्रतिशत, यूलिप 25 प्रतिशत, व्यक्तिगत सुरक्षा 5 प्रतिशत और वार्षिकी 6 प्रतिशत, व्यक्तिगत एपीई पर आधारित है।"

टॉप 3 लाइफ इंश्योरर में

HDFC Life का कहना है कि कंपनी पहली तिमाही में APE के टर्म में 22 फीसदी की ग्रोथ के साथ लगातार ग्रोथ के रास्ते पर है. हम बाजार में टॉप 3 लाइफ इंश्योरर में बने रहने में कामयाब हुए हैं. कंपनी का संपत्ति/आय देनदारी अनुपात 178 फीसदी पर है. कंपनी ने 1 जनवरी, 2022 को एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस का अधिग्रहण किया था. इसके बाद एक्साइड लाइफ उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी बन गई है.

AUM 2,00,123 करोड़ रुपये

HDFC Life का ऐस्ट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 10 फीसदी सुधरकर 2,00,123 करोड़ रुपये पर है. HDFC Life इंश्योरेंस के न्यू बिजनेस की वैल्यू जून तिमाही में 25 फीसदी बढ़कर 510 करोड़ रुपये रही है. इंडियप एंबेडेड वैल्यू सालाना आधार पर 9 फीसदी बढ़कर 29,709 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी की पेंशन सब्सिडयरी HDFC Pension की AUM 15 महीने में दोगुना से ज्यादा बढ़कर 30,000 करोड़ रुपये के पार चली गई है. 30 जून 2022 तक HDFC Pension का मार्केट शेयर 38 फीसदी था.

Insurance Sector Hdfc Life